वाट्स एप ग्रुप में हैं तो जरूर फॉलो करें ये नियम

By Raju Jangid
|

सोशल नेटवर्किंग साइट के कुछ अपने नियम होते हैं फिर वो चाहे फेसबुक हो, ट्विटर या फिर वाट्स एप। हालाकि इन नियमों को फॉलो न करने पर कानून में सजा का कोई प्रवाधान नहीं हैं लेकिन ये आपके दोस्‍तों के बीच छवी को दर्शाता है।

हम आपको आज कुछ ऐसे ही वाट्स के नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें आप फॉलो कर सकते हैं। खासकर अगर आप वाट्स एप में किसी ग्रुप को फॉलो करते हैं या फिर कोई ग्रुप बनाते हैं।

पहला नियम

पहला नियम

कभी भी ग्रुप में लड़ाई न करें, ध्‍यान रखें आप वाट्स एप में दोस्‍तों से मैसेज शेयर करने के लिए आएं हैं न कि लड़ाई के लिए।

दूसरा नियम

दूसरा नियम

ग्रुप में कोई भी खराब तस्‍वीर न डालें जो आपकी छवी को खराब करें।

तीसरा नियम

तीसरा नियम

किसी दूसरे का मजाक न उड़ाएं हो सकता है कल को कोई आपका मजा़क ग्रुप में उड़ाने लगे।

चौथा नियम

चौथा नियम

स्‍पैम कमेंट या फिर लिंक ग्रुप में मत डालें इससे दूसरों को काफी परेशानी हो सकती है।

पांचवा नियम

पांचवा नियम

अगर ग्रुप में आपके सावालों का कोई जवाब न दें तो जबरजस्‍ती चैटिंग मत करें।

छटवां नियम

छटवां नियम

देर रात तक ग्रुप में चैट मत करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp became the number one instant messaging application for youngster, The broadcast and group chat functions are also becoming more popular ..

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X