लाइव हुआ WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे करें यूज

|
whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप पर अब तक का सबसे शानदार फीचर आ गया है। ये वॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर है, जो यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग और भी आसान बना देगा। वॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉलिगं फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए पेश किया है। वॉट्सएप अपडेट में यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे।

ये फीचर वॉट्सएप यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होने वाला है और रोलआउट होने से पहले ही काफी पॉपुलर हो गया है।

लाइव हुआ WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे करें यूज

इस फीचर में यूजर्स वॉट्सएप के चार ग्रुप्स के मेंबर्स को भी वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स हैं, तो लेटेस्ट अपडेट चैक करें। ये फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉइड के 2.18.145 और उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध है।

हालांकि अपडेट के बाद भी ये फीचर नजर नहीं आ रहा है, तो परेशान न हों क्योंकि आपकी तरह कई यूजर्स को ये फीचर अपडेट वर्जन पर भी नहीं मिला है। कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो जाएगा। अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो ये फीचर 2.18.52 और उससे ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर मिलेगा।

वॉट्सएप में ऐसे चैक करें नया फीचर-

स्टेप 1: वॉट्सएप ओपन करें।

स्टेप 2: जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, वो कॉन्टेक्ट चुनें।

स्टेप 3: अब कॉल करें।

स्टेप 4: यहां आपको Add participant ऑप्शन नजर आएगा। (अगर ये फीचर आपके वॉट्सएप पर अपडेट हो चुका होगा)

स्टेप 5: इस बटन पर टैप करते ही आप वीडियो कॉल में ग्रुप और मेंबर्स को शामिल कर ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।

इस साल जनवरी में कंपनी ने कंफर्म किया था कि वॉट्सएप पर जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। हालांकि इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस फीचर को लॉन्च होने में टाइम लगेगा। जिसके बाद वॉट्सएप पर मालिकाना हक रखने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस annual F8 developers conference इवेंट में ये कंफर्म किया था कि कुछ ही हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए लॉन्च होगा। अब ये फीचर लाइव हो गया है और यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉल का मजा ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has brought a new feature called group video call for android and ios users and the Feature is live now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X