WhatsApp पर लाइव हुआ ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर

|

WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। वॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर लाइव हो गया है। इस फीचर का एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.162 पर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अब फेसबुक स्वामित्व वॉट्सएप पर एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। हमने गिजबॉट टीम के साथ एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.189 पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने की और चार यूजर्स के साथ वॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने में सफल रहे। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp पर लाइव हुआ ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर

वॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने के लिए सबसे पहले वॉट्सएप का लेटेस्ट बीटा वर्जन एंड्रॉइड फोन में या स्टेवल वर्जन आईफोन पर अपअपडेट करना होगा। अब आपको नॉर्मल वीडियो कॉल करना होगा। कॉल कनेक्ट होने के बाद फोन के टॉप राइट साइड में आपको एक सिम्बल नजर आएगा।

इस आइकन पर क्लिक करने पर आपको वीडियो कॉलिंग में नए मेंबर को शामिल करने का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही आप वीडियो कॉलिंग में अन्य मेंबर को भी शामिल कर सकेंगे। फिलहाल यूजर्स इस फीचर में खुद को शामिल कर चार लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकती हैं। इस फीचर में साउंड क्वालिटी भी क्लियर है, जो इस फीचर को और भी यूजफुल बनाती है।

वॉट्सएप पर इस ग्रुप कॉल के बाद ऐप में आपको कॉल में ग्रुप कॉल भी नजर आएगा। इस ग्रुप पर क्लिक करने पर वॉट्सएप आपको इस पर्सन को कॉल करने के हिंट करेगा, जिससे आप वीडियो कॉलिंग करना चाहेंगे। इस फीचर में वीडियो कॉल के दौरान किसी और कॉन्टेक्ट को वीडियो कॉलिंग में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही वॉट्सएप के सबसे पॉपुलर फीचर पर रोक लगा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार वॉट्सएप के कॉलिंग फीचर को ब्लॉक कर सकती है। सरकार भारतीय सीमा के पार आतंकवादियों और उनके हैंडलर या सहयोगी के बीच बातचीत पर रोक लगाने के लिए इस फीचर को ब्लॉक कर सकती है।

कहा जा रहा है कि भारतीय सरकार आउट लाइन रणनीति पर काम कर रही है, जिसमें प्रभावित जगहों पर वॉट्सएप कॉलिंग को बैन किया जा सकता है। आतंकी गतिविधियों के लिए वॉट्सएप के इस्तेमाल का पहला मामला साल 2016 में नगरोटा आर्मी कैंप में सामने आया था। तब ये भी पता चला था कि आतंकी अपने सहयोगियों से वॉट्सएप चैटिंग के जरिए बातचीत करते हैं। साथ ही NIA (National Investigation Agency) ने बताया था कि वॉट्सएप का इस्तेमाल सीमा के आसपास डायरेक्शन गाइड के लिए भी किया जाता है।

भारत समेत कई देशों के लिए ये बेहद चिंता का विषय है। भारतीय गृह मंत्रालय ने इस मामले से निबटने के लिए हाल ही में एक मीटिंग की थी। बैठक में, जम्मू-कश्मीर पुलिस की कुछ सुरक्षा एजेंसियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, दूरसंचार विभाग) दूरसंचार विभाग के अधिकारी मौजूद थे। भारत सरकार ने अब फैसला किया है कि यह नई नीतियां पेश करेगा जिसमें वॉट्सएप भारतीय अधिकार क्षेत्र के तहत लाया जाएगा।

यह बदलाव भारत सरकार को दुर्भावना पूर्ण डेटा फैलाने, आतंकवादी गतिविधियों और चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर रोक लगाने में मदद कर सकेगा। भारत सरकार सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर ऐसी आपराधिक गतिविधियों को तोड़ने के लिए कड़े आईटी कानूनों के विकास पर भी काम कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has brought a new feature called group video call for android and ios users and the Feature is live now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X