व्हाट्सएप पर 20 करोड़ हुई भारत के यूज़र्स की संख्या, सभी को मिला ये गिफ्ट

व्हाट्सएप के यूज़र्स की संख्या भारत में अब 20 करोड़ हो चुकी है।

By Agrahi
|

दुनिया की सबसे पॉपुलर चैट एप व्हाट्सएप ने शुक्रवार को कहा कि भारत में इस एप के मासिक एक्टिव यूज़र्स की संख्या 20 करोड़ हो गई है। वाट्सएप के कोफाउंडर ब्रायन एक्टन ने कंपनी के व्यापार प्रमुख नीरज अरोड़ा के साथ शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली का दौरा किया और वहां विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।

आसुस जेनफोन लाइव, सेल्फी होगी और ब्यूटीफुलआसुस जेनफोन लाइव, सेल्फी होगी और ब्यूटीफुल

व्हाट्सएप पर 20 करोड़ हुई भारत के यूज़र्स की संख्या, सभी को मिला ये गिफ्ट

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस बातचीत में यह चर्चा हुई कि वाट्सएप भारत को बनाने में किस तरह से योगदान दे सकता है। क्योंकि इसने ऐसी सेवा के निर्माण में निवेश किया है, जो लाखों भारतीयों के लिए बहुत उपयोगी सेवा है। वाट्सएप अपने एप को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अपडेट और फीचर्स ला रहा है।

क्या होगा यदि नहीं लेंगे जियो की प्राइम मेंबरशिप?क्या होगा यदि नहीं लेंगे जियो की प्राइम मेंबरशिप?

व्हाट्सएप पर 20 करोड़ हुई भारत के यूज़र्स की संख्या, सभी को मिला ये गिफ्ट

वाट्सएप ने अब अपने सभी यूज़र्स को नया स्टेटस फीचर का भी गिफ्ट दिया है। अब आईफोन, एंड्रायड और विंडोज डिवाइस रखने वाले दुनिया भर के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इस स्टेटस फीचर के माध्यम से यूज़र्स फोटो, जीआईएफ या वीडियो को ड्राइंग, इमोजी और स्टेटस के साथ शेयर कर सकते हैं, जो चुने गए कॉन्टेक्ट्स के लिए 24 घंटे तक उपलब्ध रहेंगे।

वाट्सएप ब्लॉग के मुताबिक, अब स्टेटस अपडेट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। ब्लॉग में गुरुवार को बताया गया, 'नया और बेहतर स्टेटस फीचर अब आप अपने दोस्तों के लिए मजेदार और सरल तरीके से अपने स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं।' यूजर्स को यह भी पता लगेगा कि किस-किस ने उनके स्टेटस अपडेट को देखा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has 200 million active users in India. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X