व्हाट्सऐप ने स्वास्थ्य बीमा सेवा देने का किया ऐलान, पढ़िए और जानिए पूरी जानकारी

|

पेमेंट फीचर उपलब्ध कराने के बाद अब व्हाट्सऐप ने स्वास्थ्य बीमा सेवा उपलब्ध कराने का भी ऐलान कर दिया है। बुधवार को कंपनी ने कहा कि वह अपने भारतीय यूज़र्स के लिए किफायती स्केच-साइज स्वास्थ्य बीमा खरीदने की पेशकश करेगी। ताकि यूजर्स को वित्तीय सेवाओं की व्यापक पहुंच उपलब्ध कराई जा सकें। व्हाट्सऐप का कहना है कि इस साल के अंत कर ऐसा हो सकता है।

व्हाट्सऐप से खरीद सकेंगे स्वास्थ्य बीमा

व्हाट्सऐप से खरीद सकेंगे स्वास्थ्य बीमा

बता दें कि स्केच साइज बीमा योजनाओं में खास जरूरतों पर आधारित बीमा की पेशकश होती है, जिनमें प्रीमियम और बीमा कवर दोनों ही कम होते हैं। व्हाट्सऐप ने बताया कि कंपनी की भुगतान सुविधा अब बैंकिंग भागीदारों भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के समर्थन से देश भर में उपलब्ध है। व्हाट्सएप ने कहा कि इस साल के अंत तक एसबीआई जनरल के किफायती स्वास्थ्य बीमा को व्हाट्सएप के जरिए खरीदा जा सकेगा।

40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स

40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स

कंपनी के इंडिया हेड अभिजीत बोस ने फेसबुक के कार्यक्रम ‘फ्यूल ऑफ इंडिया 2020' में कहा कि व्हाट्सएप के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स हैं। यह हमारा सबसे बड़ा बाजार है। ये प्रथमिकता है कि हम हमेशा लोगों को एक दूसरे से जुड़ने के लिए सबसे सरल, विश्वसनीय, निजी और सुरक्षित साधन दें।

छोटे ट्रेड्स का ज्यादा डिजिटलाइजेशन

छोटे ट्रेड्स का ज्यादा डिजिटलाइजेशन

उन्होंने आगे कहा कि व्हाट्सएप पूरी कोशिश करेगा कि भारत के छोटे ट्रेड्स का और ज्यादा डिजिटलाइजेशन किया जा सके। इसके लिए सभी क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट का निर्माण करना है, खासकर भारत में बिना लाइसेंस वाले यूज़र्स के लिए। बोस ने कहा कि व्हाट्सएप फिलहाल कई प्लान्स पर काम कर रहा है।

व्हाट्सऐप के जरिए स्वास्थ्य बीमा की पेशकश

व्हाट्सऐप के जरिए स्वास्थ्य बीमा की पेशकश

हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर व्यक्ति अपने मोबाइल डिवाइस के जरिए सबसे बुनियादी वित्तीय सेवाओं और आजीविका संबंधी सेवाओं को पा सके। इसीलिए जल्द ही हम लोग व्हाट्सऐप के जरिए किफायती स्केच-साइज स्वास्थ्य बीमा की पेशकश करेंगे। ताकि यूज़र्स इसे खरीद सकें और उन्हें फायदा मिलें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडु-टेक और एग्री-टेक जैसे अन्य क्षेत्रों में की जा रही पहल से अधिक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
After providing the payment feature, now WhatsApp has also announced to provide health insurance service. On Wednesday, the company said it would offer to buy affordable sketch-size health insurance for its Indian users. So that users can be given wide access to financial services. WhatsApp says that this may happen later this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X