व्हाट्सएप ला रहा है एक नया फीचर, अब नहीं कर पाएंगे यह काम

|

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) वर्तमान में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो प्लेटफॉर्म पर मिसइन्फॉर्मेशन के प्रसार को लिमिटेड करेगा। जी हाँ, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर किसी ग्रुप के फॉर्वर्डेड मैसेज (Forwarded Messages) को आगे फॉरवर्ड करने से रोकेगा। यह फीचर ब्राजील में पिछले साल से उपलब्ध है और कंपनी इसे जल्द ही अन्य देशों में लाने की पूरी तैयारी में है। इसके बाद फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज आगे दुबारा फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा।

 
व्हाट्सएप ला रहा है एक नया फीचर, अब नहीं कर पाएंगे यह काम

WhatsApp ला रहा है नया फीचर, नहीं कर पाएंगे ये काम

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉरवर्ड किए गए मैसेजों के लिए लिमिट लाने वाले फीचर का वर्तमान में iOS यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर व्हाट्सएप iOS बीटा वर्जन 22.7.0.76 में उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके बाद किसी ग्रुप मैसेज को आगे मनचाहे को फॉरवर्ड नहीं किया ज सकेगा।

 

स्मार्टफोन में कैसे पहुंचता है वायरस, यहाँ जानें बचने का तरीकास्मार्टफोन में कैसे पहुंचता है वायरस, यहाँ जानें बचने का तरीका

WhatsApp का नया फॉरवर्ड मैसेज फीचर

नए फीचर के बाद व्हाट्सएप यूजर्स को पहले से Forwarded Messages को एक से अधिक ग्रुप्स में फॉरवर्ड करने से लिमिटेड कर देगा। इस तरह इस फीचर के पेश किए जाने के बाद आप फॉरवर्ड किये हुए मैसेज को अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा।

व्हाट्सएप ला रहा है एक नया फीचर, अब नहीं कर पाएंगे यह काम

हालाँकि, यह फीचर पर्सनल चैट के लिए लिमिटेड नहीं होगा और किसी फॉरवर्ड किये हुए मैसेज को आगे दुबारा फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि व्यक्तिगत मैसेजों को जितना चाहे उतनों को फॉरवर्ड किया जा सकता है।

Sim Card: अब एंड्रॉइड 13 में चलेंगे 3 सिम कार्ड, जानें कैसे?Sim Card: अब एंड्रॉइड 13 में चलेंगे 3 सिम कार्ड, जानें कैसे?

इस प्रकार यदि आप भी iPhone का इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सएप बीटा के यूजर भी हैं, तो मैसेजों को फॉरवर्ड करने में जो परिवर्तन हुआ है उसकी टेस्टिंग करके देख सकते हैं। जबकि Android यूजर्स को इस नए फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

गौरतलब हो कि, COVID-19 महामारी की शुरुआत में, व्हाट्सएप ने गलत सूचना (WhatsApp Misinformation) के प्रसार से निपटने के लिए फॉरवर्ड किए गए मैसेजों से संबंधित कुछ फीचर्स को शुरू किया था। यह वह समय था जब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस से संबंधित भ्रामक सूचनाओं और वैक्सीन से संबंधित बहुत सारी भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp is Working on New Forward Messages Feature

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X