WhatsApp की सेटिंग्स में आई दिक्कत, लास्ट सीन हुआ गायब

|

क्या आपको शुक्रवार रात को व्हाट्सऐप चलाने में कोई परेशानी हुई थी..? दरअसल, व्हाट्सऐप में शुक्रवार रात को कुछ प्रॉब्लम हुई थी। व्हाट्सऐप यूज़र्स को उनके फ्रेंड्स की लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेट्स भी दिख नहीं रहा था। इस वजह से यूज़र्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने ट्वीट करके अपनी परेशानियों के बारे में बताना शुरू कर दिया।

WhatsApp की सेटिंग्स में आई दिक्कत, लास्ट सीन हुआ गायब

Down Detecter एक ऐप मॉनिटरिंग सर्विस है। इसके मुताबिक करीब 67 यूज़र्स ने अपने एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल में व्हाट्सऐप यूज़ करते वक्त शुक्रवार की रात को परेशानी का सामना किया और टेक्निकल प्रॉब्लम के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा 26 फीसदी यूज़र्स ऐसे थे, जिनके व्हाट्सऐप कनेक्शन में दिक्कत आ रही थी। रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप में ये प्रॉब्लम रात के करीब 9 बजे से शुरू हुई और करीब 2 बजे तक चली।

व्हाट्सऐप की टेक्निकल प्रॉब्लम

व्हाट्सऐप यूज़र्स ने ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जो बात कही, उसके मुताबिक व्हाट्सऐप के प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ समस्या थी। यूज़र्स के लास्ट सीन की सेटिंग Nobody हो गई थी, जिसकी वजह से किसी का लास्ट सीन नहीं दिख रहा है। यूज़र्स जब अपनी इस प्राइवेसी सेटिंग को nobody से बदलना चाह रहे थे, तो उन्हें स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आता था, जिसमें 'Failed to update privacy settings, Please try again later.' लिखा आ रहा था।

यह भी पढ़ें:- सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम अकाउंट बना उनका स्मारकयह भी पढ़ें:- सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम अकाउंट बना उनका स्मारक

Down Detector ने अपने मैप के जरिए जानकारी दी कि व्हाट्सऐप की इस टेक्निकल प्रॉब्लम का सामना भारत, यूके, यूएस, यूरोप, सिंगापूर समेत एशिया के कुछ अन्य देशों के व्हाट्सऐप यूज़र्स ने भी देखा। जिसके बाद इन देशों के यूज़र्स ने शिकायत दर्ज करनी शुरू कर दी। हालांकि अब व्हाट्सऐप में किसी भी प्रकार की कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं है।

व्हाट्सऐप का नया फीचर

व्हाट्सऐप में रोज नई सेटिंग्स और नए फीचर्स कंपनी जोड़ती जा रही है। अब व्हाट्सएप में एक साथ 8 लोग वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। कोरोना वायरस की वजह इस वक्त पूरी दुनिया में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं और घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके मीटिंग करने की भी जरूरत पड़ती है और उसके लिए काफी सारे लोगों का एक साथ एक वीडियो कॉल में जुड़ सकें। इस वजह से व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में 8 लोगों को एक वीडियो या ऑडियो कॉल में जुड़ने का फीचर एड कर दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Did you have any problem running WhatsApp on Friday night ..? Actually, there was some problem in WhatsApp on Friday night. WhatsApp users could not even see the last scene of their friends and online states. Because of this, users faced a lot of problems and started tweeting about their problems.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X