WhatsApp में आया नया अपडेट फीचर, अपने आप बैकग्राउंड वॉलपेपर हो जाएगा ब्लर

|

WhatsApp में एक नया फीचर जोड़ा गया है। व्हाट्सऐप के नए फीचर डार्क मोड में ही कंपनी ने कुछ नए अपडेट को जारी किया है। हालांकि ये फीचर आईफोन यूज़र्स के लिए ही है। आईफोन यूज़र के लिए व्हाट्सऐप ने इस नए अपडेट को जारी किया है। इस नए अपडेट की वजह से डार्क मोड में कई नए और खास फीचर्स जुड़ गए हैं।

WhatsApp में आया नया अपडेट फीचर, अपने आप बैकग्राउंड वॉलपेपर हो जाएगा ब्लर

व्हाट्सऐप ने कुछ दिन पहले ही आईफोन यूज़र्स के लिए डार्क मोड पेश किया था लेकिन वो कुछ सीमित यूज़र्स के लिए ही था। अब व्हाट्सऐप ने इस नए बीटा अपडेट के साथ डार्क मोड को एक बडे पैमाने पर लागू किया है। अब बहुत सारे आईफोन यूज़र्स को फोन में डार्क मोड का अपडेट चला जाएगा।

व्हाट्सऐप के नए अपडेट में क्या

व्हाट्सऐप के डार्क मोड में जोड़े गए इन नए फीचर्स की मदद से यूजर्स को व्हाट्सऐप यूज़ करते टाइम नीचे की तरफ बहुत सारे आईकॉन दिखाई देंगे। उन आईकॉन में स्टेट्स, कॉल, कैमरा, चैट्स और सेटिंग्स के ऑप्शन होंगे।

यह भी पढ़ें:- Redmi K30 Pro: शाओमी का 5जी स्मार्टफोन अब जल्द ही होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- Redmi K30 Pro: शाओमी का 5जी स्मार्टफोन अब जल्द ही होगा लॉन्च

अब इस नए अपडेट की मदद से यूज़र्स चैट वॉलपेपर, बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट, एडवांस सर्च मोड के लिए कलर्स के ऑप्शन को जोड़ा गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के TestFlight बीटा प्रोग्राम के सदस्य वाले यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप के इस अपडेट को जारी किया गया था। इस अपडेट के साथ व्हाट्सऐप के लोगो का एक नया डिजाइन भी पेश किया गया है।

एक नया फीचर जुड़ा

इसके साथ-साथ डार्क स्प्लैश स्क्रीन को भी कंपनी ने इस अपडेट के साथ जोड़ा है। डार्क मोड में नए फीचर्स के साथ-साथ इस नए अपडेट के जरिए एक और नया फीचर जुड़ा है। अब जब भी किसी चैट को डीलिट करने के लिए या आगे भेजने के लिए कोई भी यूजर किसी चैट को सिलेक्ट करेगा तो व्हाट्सऐप का बैकग्राउंड वॉलपेपर ब्लर यानि धुंधला हो जाएगा।

वहीं आईफोन में तो इस अपडेट के साथ एडवांस सर्च मोड भी मिलता है। हालांकि आपको बता दें कि अगर आपके फोन में व्हाट्सऐप के ये अपटे्स नहीं आए हैं तो आप निराश ना हो क्योंकि व्हाट्सऐप ने एक साथ सभी स्मार्टफोन में इन अपडेट को नहीं भेजा है इसलिए हो सकता है कि आपके फोन में ये अपडेट कुछ दिनों बाद आए।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new feature has been added to WhatsApp. In the new feature Dark Mode of WhatsApp, the company has released some new updates. However, this feature is only for iPhone users. WhatsApp has released this new update for the iPhone user. Due to this new update many new and special features have been added to Dark Mode.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X