इस अपडेट के बाद बिना ऐप के कर सकेंगे WhatsApp चैट

|

अगर आप वॉट्सएप यूजर हैं, तो बताने की जरूरत नहीं है कि ये ऐप बाकी चैटिंग ऐप की तुलना में क्यों पॉपुलर है। वॉट्सएप ने अपने ऐप को पॉपुलर बनाने के लिए पिछले कुछ समय में कई सारे फीचर्स पेश किए हैं।

वॉट्सएप के सभी फीचर्स की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन यहां हम आपको वॉट्सएप के एक ऐसे अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप ओपन किए बिना ही अपने किसी भी वॉट्सएप यूजर से चैट कर सकेंगे। जी हां, वॉट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रहा है।

इस अपडेट के बाद बिना ऐप के कर सकेंगे WhatsApp चैट

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप ने एक नया डोमेन 'wa.me' रजिस्टर्ड कराया है। इस डोमेन में यूजर्स बिना वॉट्सएप इंटरफेस के चैट कर सकेंगे। ये एंड्रॉइड वर्ज़न 2.18.138 और इससे ऊपर के वर्जन पर ही चलेगा। इसमें यूजर्स इंटरनेट ब्राउज़र से ही अपनी चैट्स ओपन कर चैट कर सकेंगे।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

ये डोमेन वॉट्सएप वेब वर्जन का एक्सटेंशन है। वॉट्सएप चैट को इस डोमेन में खोलने के लिए ब्राउज़र में https://wa.me/country extension + (phone number) यूआरएल टाइप करना होगा। इसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा। मान लीजिए अगर आपका मोबाइल नंबर 91-9000000000 है, तो आपको इस यूआरएल को https://wa.me/919000000000 टाइप करना होगा।

ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर का चैट बॉक्स पॉपअप होकर स्क्रीन पर आ जाएगा और आप बिना वॉट्सएप ओपन किए आसानी से चैट कर सकेंगे। हालांकि आपको यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप सही मोबाइल नंबर डालें। अगर मोबाइल नंबर गलत होगा, तो चैट नहीं खुलेगी और पॉपअप बॉक्स में 'यूआरएल के जरिए शेयर किया गया नंबर इनवैलिड है' मैसेज नजर आएगा।

वॉट्सएप पिछले कुछ समय में कई सारे फीचर्स पेश कर चुका है, जिसमें मनी ट्रांसफर से लेकर डिलीट फॉर एवरीवन जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने बिजनेस के उद्देश्य से कुछ समय पहले वॉट्सएप बिजनेस ऐप पेश किया था, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has registered a new domain 'wa.me'. This domain is basically a shortlink of api.whatsapp.com and it can be used to quickly open a chat in WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X