स्पैम मैसेज पर रोक लगाने Whatsapp ने लांच किया शानदार फीचर

By GizBot Bureau
|

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में एक काम की फीचर आया है. यह फीचर भ्रम फैलाने वाले फॉरवर्ड किए गए मैसेज के रोकथाम और सच्चाई समझने में मदद करेगा. कई बार फॉर्वर्ड किए गए वॉट्सऐप मैसेज को लोग सच समझने की गलती कर देते हैं.

Whatsapp के इस फीचर के बाद मैसेज रिसीव करने वाले यूजर्स को इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि उनको भेजा गया मैसेज कहीं और से फॉरवर्ड किया गया है या नहीं. दरअसल, WhatsApp के एंड्रॉयड यूज़र को नया बीटा वर्ज़न 2.18.179 जारी कर दिया गया है. इस अपडेट के बाद फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर फॉरवर्डेड लिखा हुआ लेबल दिखेगा. इस लेबल के जरिए यूजर्स यह समझ सकेंगे कि कौन से मैसेज फॉर्वर्ड किए गए हैं और कौन से मैसेज कंपोज़ किए गए हैं.

स्पैम मैसेज पर रोक लगाने Whatsapp ने लांच किया शानदार फीचर

फ़िलहाल यह सुविधा केवल एंड्रॉइड के बीटा संस्करण में मौजूद है लेकिन जल्द ही एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. बताया जा रहा है कि Whatsapp इस फीचर के लिए महीनों भर से काम कर रहा है, जिसे एंड्रॉइड के लेटेस्ट बीटा वर्जन के साथ शुरू किया गया है.

इसके तहत Whatsapp पर अगर किसी मेसेज को कोई यूजर फॉरवर्ड ऑप्शन चुनकर बाकी लोगों को भेजता है, तो मेसेज के ऊपर 'फॉरवर्डेड' लिखा होगा. यानी मेसेज पाने वाले को समझ आ जाएगा कि यह मैसेज उसे फॉरवर्ड किया गया है. हालांकि, अगर मेसेज को कॉपी और पेस्ट करके भेजा गया तो 'फॉरवर्डेड' नहीं लिखकर आएगा.

एक मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए Whatsapp यूजर को मैसेज पर टैप और होल्ड करना होगा, फिर आगे मैसेज भेजने के लिए शीर्ष पर एक सिंबल दिखाई देगा. वहां टैप करते ही आपको चैट सूची में ले जाएगा जहां आप संदेश को फॉरवर्ड करने के लिए अपने कॉन्टेक्ट्स या ग्रुप का चयन कर सकते हैं. यूजर एक ही समय में कई मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं. हालांकि इसे लिखते वक़्त अभी तक हमने इसका ट्रायल नहीं किया है लेकिन कई ट्विटर यूजर दावा कर रहे हैं कि उन्हें यह सुविधा मिली है और यह उनके लिए बेहद कारगर है.

इससे पहले Whatsapp दो नए फीचर लेकर आया था, जिसमें एक मीडिया विजबिलिटी और दूसरा न्यू कॉन्टैक्ट शॉर्टकट का था. मीडिया विजबिलिटी फीचर से यूजर्स अपने शेयर किए हुए मीडिया की विजविलिटी को सेट कर पाएंगे.

5 Cool Things You Can Do With A USB flash drive [Hindi]

इससे पहले खबर आई थी कि व्हाट्सऐप पर 'Predicted Upload' फीचर को लाया जा रहा है. इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईफोन ऐप के लिए रिलीज किया गया है. व्हाट्सऐपबीटाइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को व्हाटसऐप आईओएस ऐप के 2.18.61 स्टेबल वर्ज़न और व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के स्टेबल वर्ज़न 2.18.156 के लिए सीमित तौर पर रिलीज किया जा रहा है.

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp's new feature now let you stay away from spam messages with few change on messages forward system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X