WhatsApp में आएंगे दो नए फीचर, पढ़िए और जानिए क्या...!

|

व्हाट्सऐप में हमेशा कोई ना कोई नया फीचर जुड़ते रहता है। इस बार भी व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ने जा रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद आप व्हाट्सऐप के किसी भी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप में आने वाले दूसरे नए फीचर का नाम Expiring Messages है। आइए हम आपको इन दोनों फीचर्स के बारे में बताते हैं।

 

व्हाट्सऐप का नया फीचर

व्हाट्सऐप का नया फीचर

व्हाट्सएप के पहले फीचर का नाम ऑलवेज म्यूट फीचर है। इस फीचर के तहत आप अपने व्हाट्सएप के किसी भी चैट को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं। अभी तक यह फीचर लिमिटेड टाइम के लिए था लेकिन अब आप चाहें तो किसी भी व्यक्ति के या किसी ग्रुप के चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं।

7 दिन में गायब हो जाएंगे मैसेज
 

7 दिन में गायब हो जाएंगे मैसेज

व्हाट्सऐप में इसके अलावा जो नया फीचर जुड़ने वाला है, उसका नाम Expiring Messages है। इस फीचर के तहत आप ये सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपको किसा मैसेज कितने वक्त के लिए अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में रखना है। इस फीचर के आने के बाद ये 7 दिन के निर्धारित समय के बाद अपने-आप सभी मैसेज को गायब कर देगा। इस फीचर के बारे में जानकारी मार्च में ही मिल गई थी लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है।

Mute Always का नया फीचर

Mute Always का नया फीचर

व्हाट्सऐप बीटा को ट्रैक करने का काम WABetaInfo का है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप बीटा के लेटेस्ट वर्ज़न 2.20.197.3 में Mute Always का एक नया ऑप्शन देखने को मिला है। अभी तक आपको किसी भी चैट को म्यूट करने के लिए मैक्सिम टाइम के तौर पर 1 साल का ऑप्शन मिलता था लेकिन अब उस ऑप्शन को हटाकर Mute Always का आने वाला है।

Expiring Messages का मैसेज

Expiring Messages का मैसेज

इसके बारे हम आपको ये भी बता दें कि आप म्यूट ऑल्वेज़ का ऑप्शन चुनकर उस चैट या ग्रुप के मैसेज का नोटिफिकेशन पाने से बच जाएंगे लेकिन फिर भी आपको उसके मैसेज आते रहेंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप में दूसरा नया फीचर Expiring Messages का है। इसको ऑन करने के बाद जब नए मैसेज आएंगे तो वो 7 दिन के बाद अपने-आप मैसेज गायब हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is always a new feature added to WhatsApp. This time too, a new feature is going to be added to WhatsApp. After the introduction of this new feature, you will be able to mute any chat on WhatsApp forever. Apart from this, another new feature coming in WhatsApp is called Expiring Messages.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X