WhatsApp में अब आया एक नया ऑडियो फीचर, क्या आपने इस्तेमाल किया...?

|

WhatsApp हमेशा कोई ना कोई नए फीचर को अपने ऐप में जोड़ते रहता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन में एक नए फीचर को जोड़ा गया है। इस नए फीचर का नाम Continuous Audio Message Playback है।

WhatsApp में अब आया एक नया ऑडियो फीचर, क्या आपने इस्तेमाल किया...?

इस फीचर के जरिए यूजर्स के पास जो वॉयस मैसेज आएंगे वो एक-एक करके प्ले होने लगेंगे। अभी तक आपके फोन में अगर कोई व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज आता था और उसे आपको पहले डाउनलोड करके सुनना पड़ता था लेकिन अब वो अपने आप एक-एक करके प्ले होने लगेंगे।

WhatsApp का नया फीचर

आपको बता दें कि इस फीचर को आईफोन में पहले ही पेश किया जा चुका है, अब एंड्रॉयड यूज़र्स भी इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे। इस फीचर को व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड ऐप में v2.19.150 अपडेट के साथ लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- YouTube ने प्रीमियम सर्विस के लिए पेश किया स्पेशल Student's Planयह भी पढ़ें:- YouTube ने प्रीमियम सर्विस के लिए पेश किया स्पेशल Student's Plan

WhatsApp beta 2.19.86 पर पहली बार इस फीचर को इस साल मार्च में देखा गया था। यूज़र्स के लिए यह एक बेहद मजेदार फीचर भी साबित हो सकता है। WhatsApp Continuous Audio Message Playback अब स्टेबल व्हाट्सऐप की ऐप भी उपलब्ध करा दिया गया है। यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करके इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं।

WhatsApp को करें अपेडट

अगर आपके गूगल प्ले स्टोर में व्हाट्सऐप को अपडेट करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप व्हाट्सऐप की एपीके फाइल को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप ऐप में इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp (v2.19.150) की जरूरत होगी जो APK Mirror से डाउनलोड करनी पड़ेगी।

इसके अलावा भी व्हाट्सऐप पर कुछ नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। इनमें से एक फीचर की वजह से अब यूज़र्स व्हाट्सऐप स्टेट्स को फेसबुक पर स्टोरी के रूप में भी शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स को प्रोफाइल सेक्शन में डेडिकेटेड क्यूआर कोड बटन भी देने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- World Cup 2019 आज से होगा शुरू, गूगल ने बनाया शानदार डूडलयह भी पढ़ें:- World Cup 2019 आज से होगा शुरू, गूगल ने बनाया शानदार डूडल

इन सभी के अलावा एक और खास फीचर है, जिसके आने का इंतजार काफी दिनों से यूज़र्स कर रहे हैं। इस फीचर का नाम डार्क मोड है। इस फीचर को भी जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। व्हाट्सऐप, फेसबुक समेत सभी ऐप्स, स्मार्टफोन और तकनीकी दुनिया की सभी ताजा ख़बरों के लिए गिज़बॉट हिंदी से जुड़े रहे। आप इसके लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp always keeps adding some new features to its app. This is the same thing happened this time too. A new feature has been added in the Android version of Whatatsapp. This new feature has the name Continuous Audio Message Playback. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X