अब फेसबुक की तरह एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चला पाएंगे अपना व्हाट्सऐप

|

व्हाट्सऐप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है। बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए व्हाट्सऐप ने भी अपने यूज़र्स के लिए एक से एक बेहतरीन फीचर्स डेवलेप किए। लेकिन व्हाट्सऐप में अब भी कुछ लिमिटेशन्स हैं। इनमें सबसे पहली लिमिटेशन तो ये है आप इसे फेसबुक की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अब फेसबुक की तरह एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चला पाएंगे अपना व्हाट्सऐप

जैसे आप फेसबुक पर अपनी एक आईडी पासवर्ड क्रिएट करते हैं और उसकी मदद से फिर अपने अकाउंट को किसी भी डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं। वहीं, अगर व्हाट्सऐप की बात करें तो आप अपना एक अकाउंट एक समय में एक ही डिवाइस में चला सकते हैं। पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की मांग की जा रही थी। आखिरकार, व्हाट्सऐप इस फीचर पर काम कर रही है।

WhatsApp का नया फीचर

हालांकि पहले भी कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि जिसमें दावा किया गया था कि व्हाट्सऐप मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को डेवलेप कर रहा है। लेकिन वॉट्सऐप से जुड़े फीचर्स का ट्रैक WABetainfo ने अपनी एक नई रिपोर्ट में इस बात को कंफर्म किया है। यानि जल्द ही आप अपने अलग अलग स्मार्टफोन्स में एएक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर मिलेगी Tata Sky कनेक्शन की सभी जानकारी, ऐसे करें सर्विस एक्टिवेटयह भी पढ़ें:- WhatsApp पर मिलेगी Tata Sky कनेक्शन की सभी जानकारी, ऐसे करें सर्विस एक्टिवेट

प्राइवेसी का क्या होगा?

WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि आपको व्हाट्सऐप ऐसा ऑप्शन देगा जिसमें आप एक से ज़्यादा डिवाइस को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर ऐड कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर इनसिक्योर हो रहे हैं तो घबराए नहीं ये फीचर एकदम सेफ होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के बावजूद भी चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।

कब मिलेगा ये फीचर

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने इस फीचर को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है। इसीलिए कब तक आपको ये फीचर मिलेगा, इस बात पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। खैर, ये लगभग तय हो चुका है कि WhatsApp iPad के लिए एक खास वर्जन तैयार कर रही है। WABetainfo ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें कहा गया है कि मल्टी डिवाइस फीचर के तहत एक साथ iPhone और iPad में WhatsApp एक अकाउंट से चलाया जा सकेगा। इस फीचर को तब तक एक्टिव नहीं किया जा सकता जब तक कि इसका आईपैड वर्ज़न तैयार नहीं होता।

 
Best Mobiles in India

English summary
Like you create an ID password on Facebook and with the help of that you can then log your account into any device. At the same time, if you talk about WhatsApp, you can run your one account on one device at a time. For some time, the multi-device support feature of WhatsApp was being demanded. After all, WhatsApp is working on this feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X