WhatsApp OTP Scam: अपने अकाउंट और पैसों को फ्रॉड लोगों से कैसे बचाएं...?

|

पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप फ्रॉडस्टर्स का निशाना बना हुआ है। ये लोग आपके व्हाट्सऐप को हैक करके इसका मिसयूज़ कर सकते हैं। इसीलिए ज़रूरी है कि आप सावधान रहें। हम आपको इससे बचने का तरीका बताने जा रहे हैं।

WhatsApp OTP

WhatsApp OTP

ये स्कैम WhatsApp OTP स्कैम के नाम से चर्चा में है। फ्रॉड करने वाले लोग ओटीपी के ज़रिए व्हाट्सऐप हैकिंग कर रहे हैं। आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है जो कि किसी अंजान नंबर से होगा। आपसे इमरजेंसी का बहाना बनाकर ओटीपी की मांग की जाती है। इमरजेंसी और पैनिक करके हैकर यूज़र से एक OTP मांगते और कहते है कि गलती से OTP उनके नंबर पर आ गया है।

व्हाट्सऐप लॉक भी हो सकता है

व्हाट्सऐप लॉक भी हो सकता है

ऐसे में अगर आप उनकी बातों में आकर ओटीपी भेज देते हैं, तो हैकर्स इसका फायदा उठाते हैं। इससे आपके व्हाट्सऐप अकाउंट का पूरा एक्सेस उनके पास चला जाएगा। इतना ही नहीं इसमें आपका व्हाट्सऐप भी लॉक हो जाएगा। जिसके बाद आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फ्रॉड करने वाले लोग आपके व्हाट्सऐप का कैसे भी मिस यूज़ कर सकते हैं।

कैसे बचें फ्रॉड से

कैसे बचें फ्रॉड से

सबसे ज़रुरी बात तो यही है कि आप किसी को भी अपना ओटीपी न दें। इसके अलावा आप अपने व्हाट्सऐप पर टु स्टेप वेरिफ़िकेशन करके रखें। इससे आपका अकाउंट काफी सिक्योर हो जाएगा। आपको इस ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

कैसे करें टू स्टेप वेरिफ़िकेशन

कैसे करें टू स्टेप वेरिफ़िकेशन

अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में टू स्टेप वेरिपिकेशन एनेबल करने के लिए आपको व्हाट्सऐप में दिए गए तीनडॉट (हैंबर्गर) आइकॉन पर टैप करना होगा। यहां से सेटिंग्स पर जाएं और फिर अकाउंट पर क्लिक करें। यहां आपको Two-Step Verification का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहां छह डिजिट का कोड सेट करना होगा। एनेबल करने के बाद इसका बैकअप ले सकते हैं, ताकि भूलने पर आप इसे रिकवर कर सकें।

टू स्टेप वेरिफ़िकेशन का फायदा

टू स्टेप वेरिफ़िकेशन का फायदा

अगर आप Two Step verification को एनेबल करते हैं तो इससे आपका अकाउंट डबल सिक्योर हो जाएगा। यानि अगर आपने गलती से ओटीपी दे भी दिया है तो हैकर को टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड भी चाहिए होगा जो सिर्फ आपके पास होगा। इसीलिए वो आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
This scam is in the name of WhatsApp OTP scam. Fraudsters are hacking WhatsApp through OTP. A message comes on your mobile number which will be from an unknown number. You are asked for an OTP by pretending to be an emergency. Emergency and panic, the hackers ask the user for an OTP and say that OTP has come to their number by mistake.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X