WhatsApp ने कहा, हर हाल में माननी होगी नई प्राइवेसी पॉलिसी वरना डिलीट कर दें अपना अकाउंट

|

आज सुबह से ट्विटर पर व्हाट्सऐप ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, इसके ट्रेंड होने का कारण व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी है। व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए नई प्राइवेसी पॉलिसी बनाई है, जिसे 8 फरवरी 2021 से लागू किया जाएगा। इस नई पॉलिसी के लिए व्हाट्सऐप ने यूज़र्स को नोटिफिकेशंस देना शुरू कर दिया है। व्हाट्सऐप की शर्त है कि यूज़र्स को हर हाल में व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को मानना ही होगा। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो वो अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप अब फेसबुक बिजनेस के लिए करेगा आपके डाटा का इस्तेमाल

व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी से यूज़र्स परेशान

व्हाट्सऐप की इन्हीं नई पॉलिसी और नई शर्तों की वजह से यूज़र्स में नाराजगी है और कई यूज़र्स तो व्हाट्सऐप को बॉयकॉट करने की भी बात कर रहे हैं। कई यूज़र्स का मानना है कि व्हाट्सऐप से बेहतर विकल्प टेलिग्राम है, लिहाजा अब यूज़र्स को उसका इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- 10 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स के क्रेडिट-डेबिट कार्ड डीटेल्स डार्क वेब पर हुए लीकयह भी पढ़ें:- 10 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स के क्रेडिट-डेबिट कार्ड डीटेल्स डार्क वेब पर हुए लीक

अब आप सोच रह होंगे कि आखिर व्हाट्सऐप की इस नई पॉलिसी में ऐसा क्या है, जिससे यूज़र्स में इतना नाराजगी है। व्हाट्सऐप की इन नई पॉलिसी की शर्तों में लिखा है कि वह यूज़र्स का डाटा फेेसबुक के साथ बिजनेस करने के लिए इस्तेमाल करेगा। अब आप सोच रह होंगे कि व्हाट्सऐप पर आपका ऐसा कौनसा डाटा है, जिसका वो इस्तेमाल करेगा।

व्हाट्सऐप की नई शर्तों में ऐसा क्या है...?

आपको बता दें कि जब आप व्हाट्सऐप पर अकाउंट बनाते हैं तो ऐप को डाउनलोड करते वक्त ही वो आपसे कई तरह के पर्मिशन मांगता है, जैसे आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट, गैलेरी, एसएमएस मैसेज..। अब इन सभी जरूरी चीजों का एक्सेस देते हैं तभी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर पाते हैं, ऐसे में इन सभी चीजों यानि कॉन्टैक्ट लिस्ट, आपकी गैलेरी, मैसेज और आपका नंबर व्हाट्सऐप का एक्सेस व्हाट्सऐप के पास चला जाता है और वो इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

इसके अलावा इस पॉलिसी में दूसरी जो महत्वपूर्ण बात आपकी यानि यूज़र्स की चैटिंग है। आपकी चैटिंग का एक्सेस भी व्हाट्सऐप के पास है। व्हाट्सऐप भले ही एंड टू एंड इनक्रिप्शन का दावा करता है लेकिन ऐसा कई बार देखने को मिला है जब यूज़र्स की व्हाट्सऐप चैटिंग भी लीक हुई है। Pegasus जैसी कई बड़ी हैकिंग में कई बार ये बात साबित भी हुई है। ऐसे में व्हाट्सऐप आपके चैटिंग पर भी नजर रख सकता है और उसे अपने अनुसार अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is trending on Twitter since this morning. Actually, the reason for its trend is the new privacy policy of WhatsApp. WhatsApp has created a new privacy policy for its users, which will be implemented from 8 February 2021. WhatsApp has started giving notifications to users for this new policy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X