WhatsApp लाया Demote as Admin फीचर, अब एडमिन की होगी छुट्टी

|

अगर आप वॉट्सएप यूजर हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। वॉट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए Demote as Admin फीचर पेश किया है। इस फीचर में अब किसी भी ग्रुप के एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले उसे एडमिन पद से हटाया जा सकता है। इस फीचर से पहले वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन को एडमिन पद से हटाने के लिए उसे ग्रुप से रिमूव करना होता था। बता दें कि ये फीचर काफी समय से अपने बीटा वर्जन में था, जब कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी। अब ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

 
WhatsApp लाया Demote as Admin फीचर, अब एडमिन की होगी छुट्टी

वॉट्सएप लगातार अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नए-नए फीचर पेश कर रहा है। डिमोट एज एडमिन फीचर एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। ये फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.18.116 पर उपलब्ध हो चुका है। वॉट्सएप के ग्रुप में एक से ज्यादा एडमिन बनाए जा सकते हैं। अब इस फीचर में कोई भी एडमिन दूसरे एडमिन को डिमोट करके एडमिन पद से हटा सकता है।

 

वॉट्सएप में इस फीचर के आने के पहले किसी एडमिन को हटाने के लिए उसे पहले वॉट्सएप ग्रुप से रिमूव करना होता था और उसे दोबारा सामान्य यूजर की तरह शामिल करना होता था। इस फीचर के आने के बाद अब सिर्फ एक टैप में एडमिन को हटाया जा सकता है। हालांकि एक एडमिन को दूसरा एडमिन ही हटा सकता है।

अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सएप ओपन करें। अब उस ग्रुप में जाएं जहां आप एडमिन हैं और किसी और एडमिन को हटाना चाहते हैं। अब उस एडमिन कॉन्टेक्ट पर टैप करें। यहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे। Dismiss as Admin ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही वह एडमिन अपने पद से हट जाएगा और ग्रुप का मेंबर भी बना रहेगा।

बता दें कि कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक मीडिया विज़िबिलिटी फीचर लाया है। इस फीचर में यूजर्स अपने वॉट्सएप कॉन्टेक्ट गैलेरी में मौजूद मीडिया को हाइड कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद आपके फोन का पर्सनल मीडिया पूरी तरह सुरक्षित होगा और किसी और को फोन देने से पहले आप इसे हाइड कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप के बीटा वर्ज़न 2.18.159 जारी किया है।

मीडिया विज़िबिलिटी फीचर यूजर्स को उनके वॉट्सएप कॉन्टेक्ट मीडिया को हाइड करने की अनुमति देगा। यूजर के पास ऑप्शन होगा कि वह मीडिया को हाइड करना चाहता है या नहीं। मीडिया हाइड करने पर वॉट्सएप कॉन्टेक्ट से आए मीडिया को गैलरी में आने से रोका जा सकेगा और आपके गैलरी ऐप में भी आपका वॉट्सएप मीडिया नजर नहीं आएगा।

इसके अलावा वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए कॉन्टेक्ट फीचर भी लाया है, जिसमें वॉट्सएप से शॉर्टकट के जरिए सीधे कॉन्टेक्ट सेव किए जा सकेंगे। वॉट्सएप बीटा वर्जन में कंपनी मीडिया विज़िबिलिटी फीचर की टेस्टिंग कर रही है और इसकी सक्सेसफुल टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp rolls out Demote as Admin feature to Android users. in this feature a admin of whatsapp group demote another admin of the group to a normal member.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X