व्हाट्सएप, फेसबुक से शेयर करेगी यूज़र्स का नंबर

By Agrahi
|

पिछले चार सालों में व्हाट्सएप ने पहली बार अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। इस नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार व्हाट्सएप अपने यूज़र की इनफार्मेशन को, स्वामित्व कंपनी फेसबुक के साथ साझा करेगा। लेकिन हो सकता है कि व्हाट्सएप यूज़र्स को यह पॉलिसी पसंद न आए। हालाँकि व्हाट्सएप ने कहा है कि ऐसा करने से यूज़र्स की डिटेल्स सेफ रहेंगी।

शॉर्टकट वायरस को कैसे करें डिलीटशॉर्टकट वायरस को कैसे करें डिलीट

एप द्वारा लाई गई इस नई पॉलिसी के अनुसार फेसबुक लोगों का वो फोन नंबर देख पाएगा, जिस पर वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से फेसबुक यूज़र्स को ट्रैक कर सकेगा और विज्ञापन के लिए बेहतर डाटा जमा कर पाएगा।

व्हाट्सएप, फेसबुक से शेयर करेगी यूज़र्स का नंबर

व्हाट्सएप के मुताबिक यह बदलाव यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। अब यूज़र्स को सही और अपने इंटरेस्ट के अनुसार विज्ञापन दिखेंगे। साथ ही इस नए बदलाव से यूज़र्स के नंबर सुरक्षित रहेंगे।

अपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!अपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!

व्हाट्सएप, फेसबुक से शेयर करेगी यूज़र्स का नंबर

व्हाट्सएप के इस कदम से एप की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। आखिर एप को दुनियाभर के करीब 1 बिलियन यूज़र्स की डिटेल्स शेयर करनी होंगी और साथ ही उन्हें सुरक्षित भी बनाए रखना होगा। लेकिन व्हाट्सएप के इस कदम से हो सकता ही कि कुछ यूज़र्स को आपत्ति हो।

एसडी कार्ड से डिलीट हुए डेटा को कैसे करें रिस्‍टोरएसडी कार्ड से डिलीट हुए डेटा को कैसे करें रिस्‍टोर

व्हाट्सएप ने इससे पहले अपने फॉन्ट में भी बदलाव किया था, हालाँकि यह बदलाव यूज़र की इच्छा पर निर्भर करता है। यदि यूज़र्स चाहे तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आई जानते हैं कि यह नया फॉन्ट कसी यूज़ किया जाता है।

#1

#1

आप अपने व्हाट्सएप पर जिस तरह मैसेज टाइप करते हैं, उसी तरह आपको मैसेज टाइप करना है।

#2

#2

नए फॉन्ट के लिए आप अपने लिखे सेंटेंस के आगे तीन बार (```) बैककोट इस्तेमाल करें, फिर सेंटेंस के अंत में भी आपको (```) बैककोट लगाना है।

#3

#3

आपका देखेंगे कि यह सिंबल वहां से हट जाएगा और आपको नया फॉन्ट मिल जाएगा।

#4
 

#4

अब आप नए फॉन्ट में मैसेज टाइप कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं। लेकिन (```) लगाना न भूलें।

#5

#5

ध्यान रहे यहां बात (```) की हो रही है न कि (''')। कई यूज़र्स इस सिंबल में उलझ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp to share users information with Facebook. Yes! you heard it right. This is under new policy of whatsapp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X