हैप्पी-सेड रिएक्शन के लिए WhatsApp ला रहा है स्टीकर फीचर

|

अगर आप वॉट्सएप पर खूब चैट करते हैं और हर मैसेज में इमोजी चिपका देते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप जल्द ही स्टीकर फीचर लाने वाला है। इस स्टीकर फीचर में खासतौर पर चार Happy, Sad, Love और Wow रिएक्शन दे सकेंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप के बीटा वर्जन (2.18.189) पर है। कंपनी अभी इन स्टीकर्स पर काम कर रही है, लेकिन जल्द ही इन स्टीकर पैक को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

हैप्पी-सेड रिएक्शन के लिए WhatsApp ला रहा है स्टीकर फीचर

इस फीचर के आने के बाद मान लीजिए आप खुश है, तो आप हैप्पी स्टीकर पर जाकर किसी भी हैप्पी रिएक्शन सेंड कर सकेंगे। एक स्टीकर पैक में 20 स्टीकर होंगे और कंपनी ऐसे चार स्टीकर अपने यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस पैक में यूजर्स कई स्टीकर्स भेज सकेंग।

बता दें कि वॉट्सएप ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए GIF ऑप्शन भी दिया था, लेकिन इमोजी के बीच GIF पॉपुलर नहीं हुआ। अब कंपनी GIF ऑप्शन को रिप्लेस करते हुए इसकी जगह स्टीकर की सुविधा देगी। इस पैक में Unchi, Rollie, Dragon Clan, Meep, Fox, Baach, Zanimaux, The Defenders जैसे स्टीकर कैरेक्टर होंगे।

हैप्पी-सेड रिएक्शन के लिए WhatsApp ला रहा है स्टीकर फीचर

इसके अलावा वॉट्सएप ने कंफर्म किया है कि जल्द ही वॉट्सएप स्टीकर स्टोर लॉन्च किया जाएगा। स्टीकर स्टोर से यूजर्स स्टीकर को फोन में डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकेंगे। स्टीकर को डाउनलोड करने के अलावा डिलीट करने का ऑप्शन भी होगा। हालांकि ये फीचर यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई कंफर्म जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि वॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर लाइव हो गया है। इस फीचर का एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.162 पर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अब फेसबुक स्वामित्व वॉट्सएप पर एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.189 पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने की और चार यूजर्स के साथ वॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

वॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने के लिए सबसे पहले वॉट्सएप का लेटेस्ट बीटा वर्जन एंड्रॉइड फोन में या स्टेवल वर्जन आईफोन पर अपअपडेट करना होगा। अब आपको नॉर्मल वीडियो कॉल करना होगा। कॉल कनेक्ट होने के बाद फोन के टॉप राइट साइड में आपको एक सिम्बल नजर आएगा।

इस आइकन पर क्लिक करने पर आपको वीडियो कॉलिंग में नए मेंबर को शामिल करने का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही आप वीडियो कॉलिंग में अन्य मेंबर को भी शामिल कर सकेंगे। फिलहाल यूजर्स इस फीचर में खुद को शामिल कर चार लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकती हैं। इस फीचर में साउंड क्वालिटी भी क्लियर है, जो इस फीचर को और भी यूजफुल बनाती है।

वॉट्सएप पर इस ग्रुप कॉल के बाद ऐप में आपको कॉल में ग्रुप कॉल भी नजर आएगा। इस ग्रुप पर क्लिक करने पर वॉट्सएप आपको इस पर्सन को कॉल करने के हिंट करेगा, जिससे आप वीडियो कॉलिंग करना चाहेंगे। इस फीचर में वीडियो कॉल के दौरान किसी और कॉन्टेक्ट को वीडियो कॉलिंग में शामिल किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Latest WhatsApp Beta for Android (v2.18.189) includes four new reaction sticker packs Include Reaction Messages for Happy, Sad, Love and Wow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X