WhatsApp Status को अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी कर पाएंगे शेयर

|

WhatsApp कंपनी अपने ऐप में समय-समय पर सुधार करते रहती है। इस वक्त व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज़ करने वाली मैसेंजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप से अब धीरे-धीरे वैसे लोग भी जुड़ने लगे हैं जो पहले इंटरनेट तक का इस्तेमाल करना नहीं जानते थे। ऐसे में व्हाट्सऐप के डेवलपर्स भी अपने ऐप में लगातार सुधार और नए फीचर्स को जोडने का काम करते रहते हैं।

WhatsApp Status को अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी कर पाएंगे शेयर

इस बार भी व्हाट्सऐप कंपनी ने अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ने का मन बनाया है। अब आप व्हाट्सऐप के जरिए अपनी स्टोरी को सीधा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम में इस तरह का फीचर पहले से दिया गया है। इंस्टाग्राम पर यूज़र्स चाहे को अपने पोस्ट को दूसरी ऐप्स जैसे की फेसबुक या ट्विटर पर भी शेयर कर सकता है।

WhatsApp स्टेट्स को करें शेयर

अब ऐसे ही एक फीचर पर व्हाट्सऐप के डेवलपर्स भी काम कर रहे हैं। फिलहाल इस फीचर के ऊपर काम किया जा रहा है। The Verge की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम के जरिए टेस्ट किया जा रहा है। इस टेस्ट में व्हाट्सऐप के स्टेट्स सेक्शन में एक नया शेयरिंग का ऑप्शन जोड़कर टेस्ट किया जा रहा है। इस शेयरिंग ऑप्शन के जरिए यूज़र्स सीधा अपनी स्टोरी को इंस्टाग्राम, जीमेल, फेसबुक जैसी कई ऐप्स पर भी शेयर कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज, वीडियो, ऑडियो को देखने का तरीकायह भी पढ़ें:- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज, वीडियो, ऑडियो को देखने का तरीका

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के बारे में कंपनी का कहना है कि, "इस फीचर के जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर तो हो जाएगी लेकिन फिर भी व्हाट्सऐप का अकाउंट इंस्टाग्राम और फेसबुक से लिंक नहीं होगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप के स्टेटस को अगर यूज़र्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं तो वो उन्हें खुद ऑप्शन चुनकर करना होगा। व्हाट्सऐप खुद यूज़र्स की स्टोरी को ऑटोमैटिक शेयर नहीं करेगा।

WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने व्टाह्सऐप बीटा के लिए v2.19.173 को रोल आउट किया था। इस नए अपडेट के बाद व्टाह्सऐप में एक ऐसा फीचर आएगा जिसके जरिए यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट लिस्ट और ग्रुप में उन लोगों के नामों की लिस्ट देख पाएंगे जिनके साथ वो फोटो या वीडियो शेयर कर चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp Company has decided to add a new feature to its app. Now you will be able to share your story directly with WhatsApp and Instagram. Let us know that this kind of feature has already been given in Instagram. On Instagram, users can share their posts with other apps such as Facebook or Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X