दिसंबर में व्हाट्सऐप पर आएगा वो फीचर जो है हर यूज़र की जरूरत

By Agrahi
|
WhatsApp 'Delete for everyone' फीचर

भारत में आज बैंकिंग सेवा बेहद अस्सान हो चुकी है. मोबाइल एप्स की मदद से लोग आपस में रुपए इधर उधर भेज सकते हैं. ऑनलाइन हो रही इस दुनिया अब शायद ही कोई ऐसा काम है जो केवल ऑफलाइन ही होता होता.

इंटरनेट की बात हो और व्हाट्सऐप का नाम न आए ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता है. आज आधे से ज्यादा लोग अपने फोन में डाटा पैक इसलिए चाहते हैं ताकि वो व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएं. व्हाट्सऐप हमेशा ही अपने यूज़र्स के लिए बेहतरीन फीचर्स पेश करता आया है, इस बार भी यह ऐप अपने यूज़र्स को निराश नहीं करेगी.

दिसंबर में व्हाट्सऐप पर आएगा वो फीचर जो है हर यूज़र की जरूरत

Reliance Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉल होने वाली है बंदReliance Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉल होने वाली है बंद

साल के अंत में यानी कि दिसंबर माह तक व्हाट्सऐप भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सेवा शुरू करने वाली है. फैक्टर डेली रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप ने इस फीचर की टेस्टिंग बीटा प्रोग्राम पर शुरू करेगी, जिसके बाद इसे जल्दी ही यूज़र्स के लिए भी पेश किया जाएगा. कहा जा रहा है की दिसंबर तक भारत में इस फीचर को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

भारत में अगला सुपरहिट रेड्मी फोन होगा रेड्मी 5, कीमत लीकभारत में अगला सुपरहिट रेड्मी फोन होगा रेड्मी 5, कीमत लीक

बता दें कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर इस फीचर को पहले भी स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सऐप पीटूपी मोबाइल पेमेंट को ऐप के साथ इंटीग्रेट करने पर काम रही है. साथ ही जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप की ओर से बैंकों और NPCI से UPI-बेस्ड पेमेंट सपोर्ट को लेकर बातचीत तेज हो चुकी है. अमेरिका में फेसबुक मैसेंजर ऐप मोबाइल पर्मेंट सपोर्ट करता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp to start UPI based payment service in India. This feature may launch in December.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X