WhatsApp लाएगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Picture-in-Picture फीचर

|

Whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप बन चुका है। लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से बात करने के लिए करते हैं। Whatsapp अपने ऐप को बेहतर बनाने का प्रयास करता रहता है। इस बार भी Whatsapp अपने फीचर पर काम कर रहा है। बता दें, Whatsapp एंड्रॉयड के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर यानी पीआईपी पर काम कर रहा है।

WhatsApp लाएगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Picture-in-Picture फीचर

पिक्चर-इन-पिक्चर क्या है...?

पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर वैसे तो कोई नई बात नहीं है क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल आईओएस स्मार्टफोन में किया जा सकता है। अगर आप इस फीचर से वाकिफ नहीं है तो बता दें इस फीचर के जरिए आप Whatsapp ऐप में ही वीडियो को देख सकेंगे, इसके लिए आपको अलग से टैब खोलने की जरूरत नहीं होगी। एक बार इस फीचर को यूजर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा तो यूजर्स एक ही समय में Whatsapp के अंदर चैट करने के साथ-साथ यूट्यूब या इंस्टाग्राम की वीडियो भी देख सकेंगे। कहा जा रहा है कि यूजर्स इस फीचर के साथ वीडियो के टैब को एंड्रॉयड में चलने वाले YouTube ऐप के टैब की तरह छोटा कर सकते हैं।

Whatsapp अपडेट

आईओएस पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पहले से मौजूद है, लेकिन कुछ कारणों से, व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को रोल नहीं किया है। हालांकि एंड्रॉयड में जब भी यूट्यूब या इंस्टाग्राम वीडियो लिंक एप्लिकेशन पर दिखाई देता है, तो यूजर्स को उससे संबंधित ऐप्स पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। नए फीचर से आपको व्हाट्सएप में ही वीडियो देखने का मौका मिलेगा। यह फीचर आपके Android फोन के 8.1 वर्जन पर काम करेगा। इस नए फीचर से आप चैट करने के साथ फेसबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी यह सामने नहीं आया है कि इस फीचर को Android फोन के इस्तेमाल में कब लाया जाएगा।

क्या है रिपोर्ट का कहना

खबरों की माने तो मैसेंजिंग ऐप ने हाल ही में 'गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम' के जरिए नया अपडेट दाखिल किया है, जिसे 2.12.234 वर्जन में डाला गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉट्सऐप पिछले कई महीनों से इस फीचर को डालने पर काम कर रहा है। इस फीचर को ios में डालने के बाद ही ये कंफर्म हो सकेगा कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वीडियो को पिक्चर इन पिक्चर मोड में वॉट्सऐप पर देखा जा सकेगा या नहीं।

व्हाट्सएप हर समय और भी नई सुविधाओं को ऐप में रोल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इसी के साथ व्हाट्सएप अब ऐप में फैलने वाले पोर्टल पर स्पैम के प्रभाव और प्रसार को कम करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप ने एक फीचर को लॉन्च किया था जिसमें ग्रुप एडमिन ग्रुप के बाकी सदस्यो को मेसेज करने से रोक सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp keeps trying to improve its app. This time also Whatsapp is working on its features. Let's say Whatsapp is working on Android for Picture-In-Picture i.e. Through this feature, you will be able to view the video in the Whatsapp app, for that you will not need to open a separate tab.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X