31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्‍हाट्सएप, चेक कर लें अपना फोन

By Agrahi
|

नए साल से पहले आप अपने फोन को जरा चेक कर लें कि इसमें व्हाट्सएप चलेगा या नहीं। व्हाट्सएप वाली कंपनी ने ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम की सूची जारी की है, जिन पर 31 दिसंबर के बाद व्हाट्सएप चलना बंद हो सकता है। फेसबुक की मैसेंजिंग एप, व्हाट्सएप 31 दिसंबर से कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके पर सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेंजिंग एप 31 दिसंबर 2017 से 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी।

Samsung Galaxy J2 (2018) ऑनलाइन हुआ लिस्ट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy J2 (2018) ऑनलाइन हुआ लिस्ट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्‍हाट्सएप, चेक कर लें अपना फोन

व्हाट्सएप ने कहा, "हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से अब अपना एप डेवलप नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे। कंपनी ने कहा, ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे एप की विशेषताओं को बढ़ाने के लिए उस तरह की क्षमताओं की पेशकश नहीं करते हैं, जिनकी हमें जरूरत है। इसलिए हम नए ओएस संस्करण में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज संस्करण शामिल है, ताकि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रख सकें। व्हाट्सएप ने कहा कि 2018 के दिसंबर के बाद से वह 'नोकिया एस40' प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी। साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगी।

स्‍मार्टफोन मॉडल जिनमें 31 दिसंबर के बाद व्‍हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा

  • ब्‍लैकबेरी OS और ब्‍लैकबेरी 10
  • नोकिया S40
  • नोकिया सिंबियन S60
  • एंड्रायड 2.1 और एंड्रायड 2.2
  • विंडो7
  • आईफोन 3GS/iOS 6
 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp is going to say bye to these smartphone, check the list below. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X