iPhones, विंडो और एंड्रॉयड फोन्स अब नहीं चलेगा WhatsApp

|

WhatsApp के बिना तो अब शायद लाखों-करोड़ों लोगों का जीना तक मुश्किल हो जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि व्हाट्सऐप से अब लोगों के घर और बाहर दोनों काम होते हैं। अब लोग कॉलिंग से ज्यादा उपयोग व्हाट्सऐप का करते हैं। व्हाट्सऐप यूज़र्स का अगर एक दिन भी फोन बंद हो जाए तो वो परेशान हो जाते हैं। उन्हें बैचेनी हो जाती है। ऐसे में सोचिए अगर आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप कभी ना चलें तो कैसा होगा...?

iPhones, विंडो और एंड्रॉयड फोन्स अब नहीं चलेगा WhatsApp

विंडो फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

आप सोच रह होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो हम आपतो बता दें कि ऐसा हो सकता है। व्हाट्सऐप अब बहुत सारे आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा। 31 दिसंबर 2019 से व्हाट्सऐप बहुत सारे स्मार्टफोन में नहीं चलेगा। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप की कंपनी फेसबुक ने व्हाट्सऐप के बारे में ये जानकारी देते हुए कहा है कि विंडो फोन वाले यूज़र्स 31 दिसंबर 2019 से व्हाट्सऐप यूज़ नहीं कर पाएंगे।

iPhone 8 या उसे पुराने आईफोन में भी नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

इसके अलावा 1 फरवरी 2020 से आईफोन 8 या उससे पुराने वर्ज़न वाले किसी भी आईफोन में यूज़र्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जी हां ये सही सूचना है। अगर आप आईफोन यूज़ करते हैं और आपका आईफोन iPhone 8 या उससे पुराने वर्ज़न वाला है तो आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अपने आईफोन में नहीं कर पाएंगे।

इन एंड्रॉयड फोन्स में भी नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

इसके अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन वालों के लिए भी सूचना जारी की गई है। अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन 2.3.7 या उससे पुराने वर्ज़न वाला है तो आप भी अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप यूज़ नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड, आईफोन और विंडो कैटेगरी के भी बहुत सारे स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। इस बात के बारे में जानकारी देते हुए व्हाट्सऐप ने अपना एक ब्लॉग पोस्ट किया है। इसमें व्हाट्सऐप ने फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्यूएश्चन (FAQ) का एक पेज भी शामिल किया है, जिसमें आपके लगभग सभी सवालों के जवाब हैं।

व्हाट्सऐप की कंपनी फेसबुक ने इसके बारे में कहा कि, उन्होंने इन फोन से व्हाट्सऐप का सपोर्ट इसलिए वापस किया है क्योंकि इस डिवाइस में यूज़र्स नया व्हाट्सऐप अकाउंट क्रिएट नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा उनके मौजूदा अकाउंट को वैरिफाई करने की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस वजह से व्हाट्सऐप ने विंडो, एंड्रॉयड और आईफोन के पुराने वर्ज़न से व्हाट्सऐप का सपोर्ट वापस लिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that this can happen. WhatsApp will no longer run on many iPhone and Android smartphones. WhatsApp will not run in a lot of smartphones from December 31, 2019. Let us tell you that WhatsApp company Facebook has given this information about WhatsApp, that the users of the window phone will not be able to use WhatsApp from December 31, 2019.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X