WhatsApp जल्द लेकर आएगा कई मजेदार फीचर्स

|

व्हाट्सऐप फेक न्यूज़ का समाधान निकालने के साथ-साथ इन दिनों अपनी फीचर्स में भी बड़ा बदलाव करने वाला है। फेसबुक के मालिकाना हक वाला व्हाट्सऐप इन दिनों कुछ मज़ेदार फीचर्स की टेस्टिंग करने में जुटा हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सऐप अपने डीलीट फॉर एवरीवन फीचर में बदलाव करने की सोच कर रहा है।

WhatsApp जल्द लेकर आएगा कई मजेदार फीचर्स

हालांकि व्हाट्सऐप इंस्टेंट मैजेसिंग ऐप वेकेशन मोड और साइलेंट मोड के अलावा लिंक्ड अकाउंट्स के फीचर्स पर भी काम कर रहा है। व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABeta info ने इन फीचर्स के बारे ने जानकारी दी है। चलिए जानते हैं व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर्स के बारे में-

व्हाट्सऐप वेकेशन मोड (whatsapp vacation mode)

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप पिछले कई महीनों से इस नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को डिस्ट्रेशन फ्री हॉलिडे मनाने के लिए बनाया जा रहा है। हालांकि ये फीचर साइलेंट मोड पर ही आधारित है, ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेस में पहले से ही मौजूद है. ये फीचर खासतौर पर आर्काइव हुए मैसेज के लिए बनाया गया है। आपने गौर फरमाया हो तो जब भी आप किसी चैट को आर्काइव में भेजते थे तो उस चैट से मैसेज आने पर चैट अनआर्काइव हो जाती थी लेकिन वेकेशन मोड के बाद ऐसा नहीं होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फीचर जब भी रोलआउट होगा तो एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध होगा। इस फीचर को सेटिंग्स में जाकर एक्टिव किया जा सकेगा।

व्हाट्सऐप साइलेंट मोड (whatsapp silent mode)

ये फीचर वेकेशन मोड के साथ काम करेगा। साइलेंट मोड आपकी म्यूटिड चैट्स के नोटिफिकेशन को हाइड करता है। इसका मतलब ये है कि अगर आप अपनी किसी चैट को व्हाट्सऐप पर म्यूट करते हैं तो आप उस चैट से मैसेज रिसीव होने पर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के व्हाट्सऐप आइकॉन पर नोटिफिकेशन नहीं देख पाएंगे लेकिन पहले आपकी म्यूटिड चैट्स के मैसेज भी अनरीड मैसेज में गिने जाते थे।

व्हाट्सऐप लिंक्ड अकाउंट्स (whatsapp linked accounts)

जरा सोच कर देखिए कि अगर आपको व्हाट्सऐप पर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लाइक्स और कॉमेंट्स के नोटिफिकेशन मिलने लगे तो? जी हां, व्हाट्सऐप वेकेशन मोड और साइलेंट मोड के अलावा लिंक्ड अकांउट के फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप अपने व्हाट्सऐप के अकाउंट को दूसरी सर्विसेज के साथ लिंक कर पाएंगे। कहा जा रहा है कि लिंक्ड अकाउंट का ऑप्शन आपको अपने व्हाट्सऐप की प्रोफाइल सेटिंग्स में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचरयह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचर

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्विस का मुख्य मकसद व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को टारगेट करना है। फिलहाल, इस फीचर की ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है लेकिन मीडिया खबरों की मानें तो ये फीचर पासवर्ड को रिकवर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक आप अपना जो भी व्हाट्सऐप स्टेट्स अपडेट करेंगे वो इंस्टाग्राम पर भी शेयर हो जाएगा।

जानकारी हो कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इंटरेस्टिंग फीचर्स अपडेट करता रहता है। हाल ही में व्हाट्सऐप में स्टीकर्स फीचर को अपडेट किया था और वहीं, इंस्टाग्राम विडियोज़ के लिए Picture-in-Picture मोड लॉन्च किया था। इसके अलावा swipe to reply फीचर को भी वॉट्सऐप में जोड़ा गया है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Whatsapp Instant Messaging app is also working on the features of Linked Accounts besides Vacation Mode and Silent mode. Web site WATHAPA, which monitors the upcoming features of WhatsApp, has given information about these features. Let's know about the upcoming features of Whatsapp: -

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X