Apps में किसी भी चीज को Allow या Deny करने से पहले इन बातों को जरूर ख्याल रखें

|

Truecaller इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को पिछले कुछ समय से एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल ट्रूकॉलर इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के फोन से एक मैसेज लोगों को जा रहा है, जिसमें यूपीआई रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जा रहा है। हमने उस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट यहां अपनी स्टोरी में अटैच किया है। ये मैसेज ट्रूकॉलर बिना यूजर का पर्मिशन लिए भेज रहा था।

Apps में किसी भी चीज को Allow या Deny करने से पहले इन बातों को जरूर ख्याल रखें

जब यूज़र्स ने इसकी शिकायत की तो ट्रूकॉलर ने एक ट्वीट करके कहा कि हाल ही में हुए अपडेट की वजह से ऐप में एक बग क्रिएट हुआ था जिसकी वजह से ऑटोमैटिकली यूज़र्स के फोन से लोगों को यूपीआई रजिस्ट्रेशन का मैसेज जा रहा था। ट्रूकॉलर में अपने ट्रीट के जरिए बताया कि अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है।

Truecaller से क्यों परेशान हुए यूज़र्स

हालांकि अब ट्रूकॉलर में आई इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन तो निकल गया है लेकिन आखिर ऐसा हुआ क्यों...? आप भी इस सवाल के बारे में सोच रहे होंगे कि कोई आपके फोन से किसी को मैसेज कैसे कर सकता है। हम आपको बता दें कि इसके लिए खुद यूज़र ही जिम्मेदार हैं। जब भी आप Truecaller ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन में वो ऐप आपके कुछ पर्मिशन मांगता है। जैसे कॉल लॉग, गैलेरी, कैमरा, लोकेशन, कॉन्टेक्ट्स।

यह भी पढ़ें:- किसी भी नेटवर्क कंपनी के USSD Code का पता कैसे लगाएंयह भी पढ़ें:- किसी भी नेटवर्क कंपनी के USSD Code का पता कैसे लगाएं

इन सभी पर्मिशन में Deny और Allow का ऑप्शन आता है। ज्यादातर यूज़र्स बिना कुछ सोचे समझे हर पर्मिशन पर Allow करते जाते हैं। आपको बता दें कि इन पर्मिशन को Allow करने का मतलब होता है कि आप उस ऐप को उस चीज की पर्मिशन दे रहे हैं। पर्मिशन देने के बाद आपके फोन के उस डेटा का एक्सेस ऐप को मिल जाता है।

ऐप्स को ना दें हर चीज की पर्मिशन

इसी में ट्रूकॉलर ऐप को इंस्टॉल करते वक्त ये ऐप आपके आपके मैसेज को एक्सेर करने की पर्मिशन मांगता है। आप बिना पढ़े या बिना जानकारी के उसे Allow पर क्लिक करके पर्मिशन दे देते हैं। जिसके बाद ट्रूकॉलर आपके मैसेजेस को पढ़ सकता है, उसे डिलीट भी कर सकता है और यहां तक कि आपके फोन से किसी को मैसेज भी भेज सकता है। इसी वजह से हाल ही में बहुत सारे यूज़र्स के फोन से यूपीआई रजिस्ट्रेशन के मैसेज जा रहे थे। ये मैसेज उन्हीं यूज़र्स के फोन से जा रहे थे, जिन्होंने ट्रूकॉलर ऐप को अपने मैसेज एक्सेस करने की पर्मिशन दी थी।

इस वजह से हम आपको सलाह देते हैं कि आप किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब इंस्टॉल करें तो ध्यान से सभी चीजों को पढ़ें। आपसे ऐप किसी भी चीज की पर्मिशन मांगता है तो वो Allow करने से पहले आप पढ़े कि वो क्यों पर्मिशन मांग रहा है। अगर आपको लगता है कि उस ऐप को आपके फोन की उस चीज के पर्मिशन की जरूर नहीं है तो आप उसे Deny कर दें।

Allow या Deny करने से पहले सोचें

उदाहरण के लिए अगर आपने कोई फोटो एडिटर ऐप डाउनलोड किया है तो उसे आपके गैलेरी को एक्सेस करने की जरूरत पड़ सकती है। लिहाजा उसे आप सिर्फ गैलेरी का ही एक्सेस दें। इसके अलावा फोटो एडिटर ऐप को आपके कैमरा की भी जरूरत पड़ सकती है तो अगर आप उसे कैमरा का एक्सेस देना चाहते हैं तो आप उसे Allow कर दें नहीं तो Deny कर दें।

इसके बाद भी अगर वो ऐप आपसे कॉन्टेक्स, कॉल लॉग, लोकेशन, मैसेज या किसी अन्य चीज की भी पर्मिशनम मांगता है तो आप सोचें कि क्या उसे इसकी जरूरत हैं। अगर नहीं है तो आप उसे बेहिचक Deny कर दें। इसके अलावा इन परेशानियों से बचने के लिए एक और बात का ख्याल रखें कि आप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से वेरिफाइड ऐप को ही डाउनलोड करें। किसी मैसेज से मिले लिंक या अनवेरिफाइड ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें। इससे आपके फोन की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Users using Truecaller were facing a problem for some time now. In fact, a message is being sent to the users of the user using the tractor, which is being asked to do the UPI registration. We have attached a screenshot of that message here in our own story.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X