Samsung Galaxy J6 V/S Asus ZenFone Max Pro M1 : कौन है पैसा वसूल

By GizBot Bureau
|

आजकल स्मार्टफोन सभी लोगों की जरूरत बन चुका है और स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा एंट्री लेवर और बजट स्मार्टफोन को खरीदा जा रहा है। मार्केट के इसी ट्रेंड को समझते हुए पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड SAMSUNG और ASUS ने भी प्रीमियम फीचर्स के साथ कई बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। Samsung Galaxy J6 और Asus ZenFone Max Pro M1 दो बजट स्मार्टफोन हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुए हैं। इन दोनों फोन के आपस कॉम्पिटीशन चल रहा है।

Samsung Galaxy J6 V/S Asus ZenFone Max Pro M1 : कौन है पैसा वसूल

इन्हीं दोनों फोन के कुछ खास फीचर्स की तुलना हम अपने इस आर्टिकल में करेंगे, जिससे आपको ये समझने में आसानी हो कि बजट प्राइस कैटेगिरी में कौन स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

डिजाइन

डिजाइन

सैमसंग गलैक्सी जे6

इस फोन का डिजाइन काफी नए और स्मार्ट लुक वाले हैं। इस फोन में लंबी डिस्प्ले, स्लीक फ्रेम है। इसकी मोटाई 8.2 मिलीमीटर है। सैमसंग के इस फोन के फ्रंट में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।
यह सैमसंग के खास 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। सैमसंग ने इसमें अपना 5.45 इंच सुपर एमोलेड पैनल दिया है जो एचडी+ (720x1480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला है।

Asus जेनफ़ोन मैक्स प्रो एम1

ताइवान की कंपनी आसूस ने आसूस जेनफ़ोन मैक्स प्रो एम 1 को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। आसूस के इस फोन में 18:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। इस फोन के पीछे का लुक काफी यूनिक है

डिस्प्ले
 

डिस्प्ले

सैमसंग गलैक्सी जे6 डिस्प्ले के ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, सेल्फी लाइट और ईयरपीस है। पहली बार सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज़ के किसी फोन में डिस्प्ले के नीचे कोई फिज़िकल बटन नहीं है। सैमसंग के इस फोन में होम, बैक और ओवरव्यू बटन स्क्रीन पर हैं। इस फोन के दाएं तरफ पॉवर बटन और बाएं तरफ वॉल्यूम बटन है।

आसूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। यह 450nits ब्राइटनेस वाला फोन है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

 

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Galaxy J6 में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। इस फोन का दाम मात्र 13,990 रुपए है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है।

वहीं आसूस का यह फोन 636 चिपसेट द्वारा चलता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

 

कैमरा

कैमरा

गैलेक्सी जे6 में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर f/1.9 है और यह एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कम रोशनी में भी इसका कैमरा अच्छा काम करता है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। यह भी एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी सेल्फी लाइट के साथ आता है।

Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसमे सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

 

बैटरी

बैटरी

सैमसंग ग्लैक्सी जे 6 में 3000 एमएच की बैट्री है जो करीब एक दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। हालांकि आसूस 'जेनफ़ोन मैक्स प्रो एम1 की बैट्री 5000 एमएच की है जो गलैक्सी जे6 से ज्यादा पॉवरफुल है।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़
निर्णय

निर्णय

हमने आपको ऊपर समझाया कि हर विभाग में सैमसंग ग्लैक्सी जे6 से आसूस 'जेनफ़ोन मैक्स प्रो एम1 बेहतर है। इस वजह से अगर इन दोनों फोन में से किसी को खरीदने की बात करें को सैमसंग ग्लैक्सी जे6 को चुनने के लिए काफी सोच विचार करना पड़ेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Which one is batter Samsung Galaxy J6 vs Asus Zenfone Max Pro M1.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X