कौन सा प्‍लान ज्‍यादा अच्‍छा है, रिलायंस जियो और एयरटेल ?

By Lekhaka
|

रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच पिछले एक साल जारी प्राइस वार में अब एक नया पन्ना जुड़ गया है। एयरटेल ने अपने नए प्लान का दाम इतने कम कर दिए हैं जिससे जियो परेशानी में पड़ सकता है। अब तक जियो के प्लान को सबसे सस्ता माना जाता था लेकिन अब एयरटेल का नया जियो की परेशानी बढ़ा सकता है।

एयरटेल का प्लान

एयरटेल का प्लान

आइए पहले एयरटेल का नया प्लान देख लेते हैं। एयरटेल ने अपने नए प्लान में 199, 349, 448 और 509 रुपए प्लान में बड़ा बदलाव किया है। इसमें सबसे प्रमुख है डाटा यूज में परिवर्तन। कंपनी ये बदलाव जियो से मुकाबला करने के लिए बदला है।

349 रुपए का प्लान

349 रुपए का प्लान

एयरटेल ने 349 रुपए प्लान में भी बड़ा बदलाव किया है। एयरटेल के 349 रुपए के रीचार्ज पर अब हर दिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। ये प्लान सिर्फ 28 दिन के लिए ही है। ये प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है जो डाटा का प्रयोग बहुत करते हैं।

399 रुपए का प्लान

399 रुपए का प्लान

एयरटेल के 399 रुपए के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिया जाएगा साथी हर दिन 1 जीबी डाटा की सुविधा भी मिलेगी। ये प्लान की वैलिडिटी 70 दिन के लिए होगी।

448 रुपए का प्लान

448 रुपए का प्लान

एयरटेल के 448 रुपए के प्लान में आपको 82 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको हर रोज 1.4 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी।

509 रुपए का प्लान

509 रुपए का प्लान

एयर 509 रुपए के प्लान में आपको 100 SMS, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.4 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 90 दिन रहेगी।

BSNL लॉन्च करेगा 399 रुपए का प्लान, बाकी कंपनियों को देगा टक्करBSNL लॉन्च करेगा 399 रुपए का प्लान, बाकी कंपनियों को देगा टक्कर

जियो का प्लान

जियो का प्लान

एयरटेल के मुकाबले जियो का प्लान भी आप यहां देख सकते हैं। जियो के प्लान तीन भागों में बंटे हुए हैं। इसमें पहला प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा प्लान का है, दूसरा प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डाटा प्लान का है और तीसरा प्रतिदिन प्लान 3 जीबी डाटा प्लान का है।

जियो का 1.5 जीबी का प्लान

जियो का 1.5 जीबी का प्लान

1.5 जीबी के प्लान में चार तरह के रीचार्ज हैं जिनमें फ्री रोमिंग, फ्री कॉलिंग और 28 से लेकर 91 दिन की वैलिडिटी शामिल है। इसमें 149 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 349 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 70 दिन, 399 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और 449 रुपए का है। इन सभी प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

जियो का 2 जीबी वाला प्लान

जियो का 2 जीबी वाला प्लान

जियो के 2 जीबी के प्लान में चार तरह के रीचार्ज हैं जिनमें फ्री रोमिंग, फ्री कॉलिंग और 28 से लेकर 91 दिन की वैलिडिटी शामिल है। इसमें 198 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 398 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 70 दिन, 448 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और 498 रुपए का है। इन सभी प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा।

जियो का तीन जीबी वाला प्लान

जियो का तीन जीबी वाला प्लान

तीन जीबी डाटा प्लान में सिर्फ एक रीचार्ज ऑफर है। इसमें 299 रुपए के रीचार्ज पर हर दिन 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।

4 जीबी डाटा प्रति दिन का प्लान

4 जीबी डाटा प्रति दिन का प्लान

जियो का एक अन्य प्लान 4 जीबी डाटा प्रति दिन का प्लान है। ये 509 रुपए के रीचार्ज पर आपको मिल सकता है। इसमें हर दिन 4 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।

5 जीबी डाटा प्लान

5 जीबी डाटा प्लान

इसके अलावा 5 जीबी डाटा प्लान भी है जिसमें हर दिन 5 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी।

How to Increase Mobile Battery Backup (HINDI)
निष्कर्ष

निष्कर्ष

यहां हमने आपके सामने एयरटेल और जियो दोनों के लेटेस्ट प्लान की जानकारी दी है। अब आप अपने हिसाब से तय करें कि आपको एयरटेल का प्लान ज्यादा पसंद है या फिर जियो का।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Now a days there are so many plans are available in Indian Telecom market. specially in terms of free internet and voice calling most of the companies like jio, airtel, vodafone giving a cheaper plans. Lets have a look which plan is suitable for your Budget.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X