यूजर्स को क्यों नहीं भा रहा 4जी!

By Agrahi
|

भारत में अब तक 2जी व 3जी मोबाइल इंटरनेट स्पीड इस्तेमाल की जाती है। कई कंपनियां 4जी इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध कराती हैं, लेकिन यूजर्स 4जी के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं नजर आते हैं। जबकि नाम से ही पता चलता है कि 4जी में इंटरनेट स्पीड अधिक होगी। हालांकि यूजर्स से ज्यादा 4जी के लिए टेलिकॉम कंपनियां ज्यादा उत्सुक हैं। कंपनियों ने कंज्यूमर्स से यह भी वादा किया है कि वह 3जी के दाम में ही 4जी स्पीड देंगे, इसके बावजूद यूजर्स कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

भारत में जब 3जी स्पीड शुरू होने को थी तब कंपनियों का कहना था कि अब हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी। यूजर्स बफर फ्री यूट्यूब का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन कंज्यूमर्स की मानें तो इन सालों में कुछ बदला है तो 3जी के बजे 4जी के विज्ञापन। जिनमें वादे वहीं हैं बस नाम 3जी से 4जी हो गया है।

आइए जानते हैं आखिर क्यों 4जी यूजर्स को भा नहीं रहा-

जितने अधिक सब्सक्राइबर उतनी कम स्पीड

जितने अधिक सब्सक्राइबर उतनी कम स्पीड

हालांकि भारत में 4जी आ रहा है, लेकिन इसके बाद भी 2जी व 3जी स्पीड भी उपलब्ध रहेंगी। क्योंकि कई जगहों पर अधिक स्पीड नहीं मिलती है। तो ऐसे में कई कंज्यूमर्स 2जी व 3जी के साथ ही जुड़ा रहना पसंद करेंगे। 4जी भले ही शुरुआत में अच्छी स्पीड देगा लेकिन जैसे ही सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ेगी 4जी की स्पीड कम हो जाएगी।

डिवाइस इशू

डिवाइस इशू

कई लोगों को लगता है कि 4जी के लिए हमें एक नया स्मार्टफोन लेने की जरुरत है। यही कारण है कि लोग 4जी को अपनाने में झिझक भी रहे हैं।

4जी की अधिक स्पीड मतलब डाटा पैक का जल्दी ओवर होना
 

4जी की अधिक स्पीड मतलब डाटा पैक का जल्दी ओवर होना

कई कंज्यूमर्स कि मानें तो 4जी इंटरनेट स्पीड की स्पीड के साथ ही उनका मोबाइल बिल भी बढ़ा देगी।

कॉल ड्रॉप्स

कॉल ड्रॉप्स

ट्राई अब तक कॉल ड्रॉप इशू से निपटने की कोशिश कर रहा है। 2जी के बाद 3जी आया पर यह समस्या अब बनी हुई है। यही कारण है कि लोगों को लगता है 4जी कनेक्शन में समयस्या बरकरार रहेगी।

क्या सही में 4जी की जरुरत है?

क्या सही में 4जी की जरुरत है?

कई यूजर्स 3जी की स्पीड से संतुष्ट हैं। तो इससे अधिक स्पीड की शायद उन्हें जरुरत महसूस न हो!

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

दुनिया का सबसे सेफ फोन इस्तेमाल करते हैं 'ओबामा'दुनिया का सबसे सेफ फोन इस्तेमाल करते हैं 'ओबामा'

फोन डाटा बैकअप के लिए बेस्ट हैं ये एप्स!फोन डाटा बैकअप के लिए बेस्ट हैं ये एप्स!

ऐप्स की दुनिया में धमाल मचा रहे मेड इन इंडिया ऐप्सऐप्स की दुनिया में धमाल मचा रहे मेड इन इंडिया ऐप्स

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसे ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज..!

 
Best Mobiles in India

English summary
4G is on its way to India. But people are not really excited for it. Here is Why 4G is not able to excite consumers in India?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X