स्टीव जाॅब्स को नहीं पसंद थी एपल पेंसिल

By Super
|

सैन फ्रांसिस्को में ऐपल द्वारा एक इवेंट में आईपैड प्रो, ऐपल टी.वी., ऐपल वाॅच व ऐपल पेंसिल लाॅन्च की गई। कंपनी ऐपल पेंसिल को लेकर काफी उत्साही व आत्मविश्वास से भरी है। यह कंपनी का नया प्रयोग है क्योंकि पहली बार ऐपल द्वारा अपनी पेंसिल या स्टाइलस को उतारा गया है। कंपनी की माने तो यह उसकी नई व हाइटेक सोच है जिसे प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

पढ़ें: आपके फोन में हो सकता है एडल्‍ट प्‍लेयर का हमला, कैसे करें बचाव ?

स्टीव जाॅब्स को नहीं पसंद थी एपल पेंसिल

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐपल के संस्थापक स्टीव जाॅब्स ऐपल पेंसिल से नफरत करते थे। वह इसे लाॅन्च करने के खिलाफ थे। उनका मत था कि किसे स्टाइलस (पेंसिल) की जरूरत होगी? यह कहीं खो जाए या गिर जाए तो आपके काम पर इसका असर पड़ेगा। इससे अच्छा होगा कि हम आपको ऐसा डिवाइस उपलब्ध करवाए जो कि मल्टीटच परफाॅर्मिंग हो तथा जिसे आप जब चाहें, जहां चाहें अपनी उंगलियों से आॅपरेट कर सकें।

पढ़ें: कैसे बढ़ाएं अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ ?

स्टीव जाॅब्स को नहीं पसंद थी एपल पेंसिल

आखिर यूजर्स के हाथों में कुदरती स्टाइलस मौजूद है वो भी एक नहीं पूरे दस। इस तरह कह सकते हैं कि जाॅब्स ने इस पेंसिल पर अपनी सहमति नहीं दी थी। शायद ऐपल व उसके वर्तमान सीईओ टिमकुक जाॅब्स से इसपर एकमत नहीं लगते। इसीलिए ऐपल ने अपनी पेंसिल बाजार में उतार दी है।

स्टीव जाॅब्स को नहीं पसंद थी एपल पेंसिल

इसकी प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैंः

1. यह आईफोन, आईपैड, ऐपल टी.वी. के साथ काम करेगी।
2. इसकी नोक पर दो सेंसर दिए गए हैं। इनपर आप द्वारा हल्का टच व फोस्ट टच करते ही आपका डिवाइस उस टच को पहचानकर रिस्पाॅन्ड कर देगा।
3. इस पेंसिल की कीमत कंपनी ने 99 डाॅलर रखी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The iPad Pro certainly isn't the first oversized tablet, but given Apple's dominance when it comes to tablets, it is arguably the first one that matters.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X