iPhone 13 Mini के मुकाबले iPhone 14 Plus क्यों नहीं आ रहा ग्राहकों को पसंद

|

Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 14 series को पेश कर दिया है. पिछले दो साल से अलग इस बार कंपनी ने iPhone series से आईफोन मिनी को हटाकर इसकी जगह iphone 14 plus को शामिल कर लिया है. लेकिन यह फैसला कंपनी के लिए सही साबित होगा या नहीं, इसकी जानकारी कुछ दिनों में सामने आ सकती है. अगर कंपनी द्वारा इस साल लॉन्च किए गए iPhones की बात करें तो इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल किए गए हैं.

iPhone 13 Mini के मुकाबले iPhone 14 Plus क्यों नहीं लोगों को पसंद

iPhone 14 Plus lowest demand

कुओ ने कहा कि नए iPhone 14 Plus मॉडल की मांग सबसे कमजोर रही है और इसके लिए प्री-ऑर्डर की संख्या भी पिछले साल के आईफोन 13 मिनी से कम है. आपको बता दें, Apple अपने कॉम्पैक्ट आकार के मिनी मॉडल को बंद करने के बाद iPhone 14 Plus को इस उम्मीद में लेकर आया है कि ग्राहक इसे कम कीमत में बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ अनुभव के लिए खरीदेंगे. फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

कुओ के मुताबिक, पिछले साल आए iPhone 13 Mini की तुलना में एप्पल को iPhone 14 Plus की मांग में कमी का सामना करना पड़ रहा है. सीधे शब्दों में कहें तो यूजर्स iPhone 13 Min से iPhone 14 Plus कम की बुकिंग कर रहे हैं. कुओ ने यह भी आश्चर्यजनक दावा किया है कि iPhone 14 Plus की मांग इस साल पेश किए गए आईफोन एसई 2022 से भी बदतर है.

iPhone 13 Mini के मुकाबले iPhone 14 Plus क्यों नहीं लोगों को पसंद

पता चला है कि कुल प्री-ऑर्डर में से सिर्फ पांच फीसदी ही iPhone 14 Plus के नाम पर गया है. इसके अलावा दोनों प्रो मॉडल के लिए करीब 85 फीसदी प्री-ऑर्डर किए जा चुके हैं. वहीं, बाकी 10 फीसदी ग्राहकों ने स्टैंडर्ड आईफोन 14 के लिए प्री-ऑर्डर किया है. बता दें कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कंपनी को नए प्लस मॉडल का प्रोडक्शन कम या बंद करना पड़ सकता है.

हालांकि कहा जा रहा है कि iPhone 14 Plus वर्जन फेल हो रहा है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन डिमांड कम होने से Apple कहीं न कहीं मुसीबत में पड़ सकता है. क्योंकि Apple ने iPhone 14 Plus में बड़ा डिस्प्ले पेश किया था, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है. वहीं, फीचर्स की बात करें तो ये भी सामान्य iPhone 14 से बेहतर हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
The demand for the iPhone 14 Plus model has been the weakest and the number of pre-orders for it is also less than last year's iPhone 13 mini. Let us tell you, Apple has brought the iPhone 14 Plus after discontinuing its compact size mini model in the hope that customers will buy it for the experience with bigger screen and battery at a lower price. At the moment this does not seem to be happening.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X