आखिर गूगल ने क्यों बैन किया पूनम पांडेय का ऐप, ये है वजह !

By Neha
|

एक्ट्रेस, मॉडल और बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी की क्वीन पूनम पांडे ने कुछ समय पहले अपना एक ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप में यूजर्स उनके वीडियो, सॉन्ग और पिक्चर्स देख सकते थे। ये ऐप लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद बैन कर दिया गया। पूनम पांडेय ने खुद इसकी जानकारी यूजर्स को दी थी।

आखिर गूगल ने क्यों बैन किया पूनम पांडेय का ऐप, ये है वजह !

पढ़ें- घर बैठे इस ऐप के जरिए गूगल से कमाएं हजारों रुपए

क्या आप जानते हैं कि पूनम का ये ऐप गूगल ने क्यों बैन किया। गूगल के मुताबिक, पूनम के ऐप में शेयर की गई वीडियो में बहुत ज्यादा न्यूडिटी थी। इसके चलते ये ऐप बैन किया गया। पूनम पांडेय का ऐप बंद होने के बाद उनके कुछ फैन्स जबरदस्त नाराज भी हुए थे, लेकिन गूगल के मुताबिक, वो ऐप अश्लीलता के आधार पर सस्पेंड किया गया था।

पढ़ें- अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं ये, तो अब जाना पड़ सकता है जेल !

पूनम ने इसके बाद ट्विटर पर अपने फैन्स को बताया था कि उनका ऐप बैन किया जा चुका है। हालांकि उनकी वेबसाइट पर अभी भी ये ऐप मौजूद है और डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि गूगल की पॉलिसी के मुताबिक कोई भी ऐप अगर न्यूडिटी के अंदर आता है, तो उसे तुरंत बैन कर दिया जाता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Model actress poonam pandey launched a app of her video and images. After some time the app has been blocked by google because of vulgarity and nudity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X