जानिए Jio, Airtel और Vi के प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की ही क्यों होती है?

|

कभी आपने सोचा है कि टेलीकॉम ऑपरेटर चाहे Jio हो है Airtel या Vodafone Idea हमेशा "मासिक" प्रीपेड प्लान 28 दिनों के लिए क्यों पेश करते हैं न कि 30 दिनों के लिए? यदि आपने कभी गणना की है, तो महीने के प्लान को सेलेक्ट करने वाले यूजर्स वर्ष में 13 बार रिचार्ज करते हैं, न कि 12 बार जैसा वे सोचते हैं।

जानिए Jio, Airtel और Vi के प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की ही क्यों होती है?

इसके पीछे बड़ा हिसाब है। ये टेलीकॉम लीजेंड्स 30 दिनों के बजाय 28 दिनों के लिए प्रीपेड प्लान पेश कर मोटी कमाई करते हैं। तो आइए इसके बारे कुछ विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

CES 2022: TCL ने कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन, AR ग्लास का किया खुलासा, लॉन्च किया पहला लैपटॉपCES 2022: TCL ने कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन, AR ग्लास का किया खुलासा, लॉन्च किया पहला लैपटॉप

12 महीने x 28 दिन की वैलिडिटी 336 दिन की आती है, जो 365 दिन/साल में 29 दिन कम है। यह स्पष्ट रूप से बताता है कि यदि आप महीने-दर-महीने आधार पर 28 दिनों का ऑप्शन चुनते हैं तो आप साल में 13 बार रिचार्ज करते हैं। यानी 28 दिन x 13 महीने = 364 दिन होते हैं, लेकिन हम यह सोचते हैं कि हम साल में 12 महीने रिचार्ज करते हैं।

एंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना हैं, तो ये है काम की ट्रिकएंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना हैं, तो ये है काम की ट्रिक

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस 13वें रिचार्ज में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स करोड़ों रुपये कमाते हैं।

उस 13 वें रिचार्ज में, एयरटेल लगभग 5415 करोड़ रुपये कमाता है (प्रति व्यक्ति औसत रिविन्यु - 153 x 35.44 करोड़ रुपये। इसी तरह की गणना के साथ, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया ने 13वें महीने में क्रमशः 6168 करोड़ रुपये और 2934 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Xiaomi India को लगा 653 करोड़ रुपए का चूना, जानें कारणXiaomi India को लगा 653 करोड़ रुपए का चूना, जानें कारण

इसके अलावा त्रैमासिक प्लान्स पर भी यही गणना लागू होती है, जो 90 दिनों के बजाय 84 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करते है। त्रैमासिक प्लान्स को चुनने वाले यूजर्स को चौथे रिचार्ज पर केवल 336 दिनों की सर्विस मिलती है, जबकि वर्ष के लिए 29 दिन शेष रहते हैं।

रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) प्रीपेड ग्राहकों के लिए 28 दिनों के प्लान पेश करते हैं। Jio 299 रुपये, 239 रुपये, 209 रुपये, 419 रुपये, 499 रुपये और 601 रुपये के प्रीपेड प्लान्स पेश करता है।

ऐसे करें WhatsApp पर किसी स्पेशिफिक कॉन्टेक्ट की नोटिफिकेशन को कस्टमाइजऐसे करें WhatsApp पर किसी स्पेशिफिक कॉन्टेक्ट की नोटिफिकेशन को कस्टमाइज

जबकि भारती एयरटेल के 28 दिनों के वैलिडिटी में ये प्रीपेड प्लान्स आते हैं - 299 रुपये, 265 रुपये, 359 रुपये, 179 रुपये, 599 रुपये और 449 रुपये।

इसके बाद अंत में बचता है वोडाफोन आइडिया यानी वीआई। Vodafone Idea के 28 दिनों प्लान में, 299 रुपये, 501 रुपये, 179 रुपये, 269 रुपये, 475 रुपये, 359 रुपये और 409 रुपये वाले प्लान्स आते हैं।

टॉप गेमिंग लैपटॉप जिनपर Amazon पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंटटॉप गेमिंग लैपटॉप जिनपर Amazon पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

हाल ही में प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स पहले से ही चिंतित हैं। तीनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने टैरिफ की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो कि लगभग 500 रुपये सालाना है। अब Jio, Airtel और Vodafone Idea के सभी प्रीपेड प्लान्स बढ़ी हुई कीमत के साथ आते हैं।

इस प्रकार हम यही मान सकते हैं कि रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की इसलिए ही होती है कि कंपनियों को ज्यादा कमाई हो सके। और ऊपर हमने बताया भी है कि Bharti Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) को इन 28 दिनों के प्लान्स पर कितने हजार करोड़ रुपए का मुनाफा होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Why the validity of Jio, Airtel, and Vi plans is only 28 days?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X