विक्डलीक ने लांच किया अब तक का सबसे दमदार बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

घरेलू स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चर विक्‍डलीक ने वैम्‍मी टाइटन 4 नाम से नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है जिसमें 5330 एमएएच की दमदार बैटरी लगी हुई है। 1 मार्च से वैम्‍मी टाइटन बाजार में बिक्री के लिए मिलना शुरु हो जाएगा।

पढ़ें: आईफोन के बारे में जानिए 20 मजेदार फैक्‍ट्स

विक्‍डलीक ने टाइटन 4 को 14,999 रुपए में लांच किया है। फोन में ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। मगर इसकी खासियत इसमें लगी 5330 एमएएच बैटरी जो 43 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है जो सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्‍छा फीचर है।

विक्डलीक ने लांच किया अब तक का सबसे दमदार बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

अन्‍य फीचर
वैम्‍मी टाइटन 4 वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन है, इसमें दी गई 5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन 1080 फुल एचडी सपोर्ट करती है।
फोन में लगी बैटरी 28 घंटे का 3जी टॉकटाइम देती और 32 घंटे का 2जी में टॉकटाइम देती है।
फास्‍ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में माली 450 जीपीयू दिया गया है।
इसके कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो वैमी टाइटन में 16 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Wickedleak Wammy Titan 4 With 5330mAh Battery Launched at Rs. 14,990

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X