जल्द कर्नाटका के बस स्टैंड पर होगा फ्री वाई फाई, जानें कैसे करना है एक्सेस!

By Agrahi
|

बस स्टैंड पर बस का इन्तजार करते हुए हम अक्सर बोर हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आप बस स्टड पर चाहे कितनी भी जल्दी पहुँच जाएं पर बोर नहीं होंगे।

 

मोबाइल से खुद को सेफ रखने के ये हैं 10 उपाए..!मोबाइल से खुद को सेफ रखने के ये हैं 10 उपाए..!

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अब कर्नाटक राज्य में बस स्टैंड पर जल्द ही फ्री वाई फाई की सुविधा शुरू होने को है। तो अब इंटरनेट पर गाने सुनिए या दोस्तों संग चैटिंग कीजिए, आपको इसके लिए रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही केएसआरटीसी ऐसा पहला राज्य परिवहन होगा जो ये सुविधा देगा।

केवल फेसबुक एम्‍प्‍लाई जानते हैं इन शब्दों का राज..!केवल फेसबुक एम्‍प्‍लाई जानते हैं इन शब्दों का राज..!

दरअसल कर्नाटका राज्य अपने 13 शहरों के बस स्टैंड पर फ्री वाई फाई की सुविधा शुरू करने वाला है। जिसमें बंगलुरु, मैसोर आदि जगह शामिल हैं। फ्री वाई फाई की यह योजना का ट्रायल शुरू हो चुका है। केएसआरटीसी के मुताबिक इस योजना से प्रतिदिन करीब एक लाख यात्रियों को लाभ पहुंचेगा।

जानिए कैसे एक्सेस कर सकते हैं ये वाई फाई

स्टेप 1

स्टेप 1

अपने स्मार्टफोन में वाई फाई को इनेबल करें और ION वाई फाई नेटवर्क चुनें।

स्टेप 2

स्टेप 2

गूगल स्टोर में जाकर या ION नेटवर्क से ION वाई फाई एप को डाउनलोड करें।

स्टेप 3

स्टेप 3

अब 10 अंक वाला, आपको एक पासवर्ड एसएमएस के जरिए मिलेगा। अब इसे सबमिट करे दें।

स्टेप 4
 

स्टेप 4

अब आप वाई फाई से कनेक्ट हो चुके हैं।

स्टेप 5

स्टेप 5

यूजर किसी भी जानकारी के लिए 080-45114512/ 080-45114513 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

'कम कीमत' और 'ज्यादा बैटरी लाइफ' वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन..!'कम कीमत' और 'ज्यादा बैटरी लाइफ' वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन..!

इन विडियो गेम्स ने दी हमें लाइफ की इम्पोर्टेन्ट सीख..!इन विडियो गेम्स ने दी हमें लाइफ की इम्पोर्टेन्ट सीख..!

ये हैं असली सुपरमैन, इनकी ताकत से साइंटिस्ट भी हैं हैरान..!ये हैं असली सुपरमैन, इनकी ताकत से साइंटिस्ट भी हैं हैरान..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य अपडेट्स के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

English summary
KSRTC is soon going to provide free wifi at bus stands. They will provide this service in 13 towns. it has started as trial.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X