पूरी दुनिया को मिलेगा विंडो 10 का तोहफा, जानिए क्‍या-क्‍या होगा नए वर्जन में

|

प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नये संस्करण विंडोज10 को 29 जुलाई को पेश करेगी। कंपनी दुनिया भर के 190 देशों में इसे पेश करने जा रही है।

पढें: अपने शरीर की बिजली से चार्ज करें स्‍मार्टफोन

कंपनी ने एक बयान में कहा है, 29 जुलाई 2015 से विंडोज 10 दुनिया भर के 190 देशों में उपलब्ध होगी। विंडोज7 व विंडोज 8.1 का इस्तेमाल कर रहे यूजर इसे फ्री अपडेट कर सकेंगे। इस हिसाब से दुनिया भर के 190 देशों में 1.5 अरब लोगों विंडोज ओएस का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें से विंडो 8.1 यूजर्स को ये फ्री अपग्रेड मिलेगा।

पढें: वाट्स एप और फोन में कैसे छिपाएं फोटो

आइए जानते हैं विंडो के नए वर्जन में दिए गए फीचरों के बारे में,

1. Start Menu Returns

1. Start Menu Returns

विंडो 10 में स्‍टार्ट मीनू का ऑप्‍शन दिया गया है जो आपकी पीसी स्‍क्रीन के लेफ्ट साइड में मिलेगा, जैसे ही आप इस स्‍टार्ट मीनू में क्‍लिक करेंगे आपके सामने रीसेंट और सबसे ज्‍यादा प्रयोग की गई एप्‍लीकेशनों की पूरी लिस्‍ट आ जाएगी। इसके अलावा पॉवर बैटन, हाइबरनेट, स्‍टैंडबॉय और शटडाउन का ऑप्‍शन भी मिलेगा।

2. Cortana on Desktop

2. Cortana on Desktop

अगर आप आलसी है तो विंडो 10 में माइक्रोसॉफ्ट ने कॉरटॉना का फीचर दिया है जिससे आप डिवाइस को बिना हाथ लगाए निर्देश दे सकते हैं। कॉरटाना से न सिर्फ इंटरनेट पर सर्च किया जा सकता है आप अपने पीसी का हार्डडिस्‍क डेटा भी सर्च कर सकते हैं। यहां तक कॉरटॉना से आप मेल भी वॉयस द्वारा भेज सकते हैं।

3. Xbox App
 

3. Xbox App

अब आप एक्‍सबॉक्‍स गेम अपने पीसी में भी खेल सकते हैं क्‍योंकि विंडो 10 में आपको एक्‍सबॉक्‍स गेम सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए डॉयरेक्‍ट एक्‍स 12 सपोर्ट दिया गया है, एक्‍सबॉक्‍स एप में आप अपने गेम को रिकार्ड करने के बाद एडिट और शेयर भी कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने दोस्‍तों को विंडो 10 और एक्‍सबॉक्‍स प्‍लेटफार्म में ज्‍वाइन भी कर सकते हैं।

4. Project Spartan Browser

4. Project Spartan Browser

अब इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर भूल जाए क्‍योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने नया प्रोजेक्‍ट स्‍पार्टन एनाउंस कर दिया है। र्स्‍पाटन में पीडीएफ सपोर्ट के साथ रीडिंग मोड को और इंप्रूव किया गया है जो लंबे कंटेंट पढ़ने के दौरान सहूलियत देता है।

5. Improved Multitasking

5. Improved Multitasking

विंडो 10 में मल्‍टीटास्‍किंग फीचर की मदद से आप एक स्‍क्रीन में दो स्‍क्रीन रन करा सकते हैं ये एपल के ओएस एक्‍स स्‍पेस फीचर जैसे काम करता है। मल्‍टीपल विंडो की मदद से आप अलग-अलग एप मैनेज कर सकते हैं। नए विंडो 10 के टास्‍कबार में व्‍यू बटन दी गई है जिससे आप अपने पीसी में खूली हुई सारी एप्‍स एक पेज पर देख सकते हैं।

6. Universal Apps

6. Universal Apps

माइक्रोसॉफ्ट ने नए वर्जन में यूनीवर्सल एप का फीचर दिया है जिससे आप किसी भी डिवाइस में वहीं एप्‍लीकेशन प्रयोग कर सकते हैं। यानी अगर आपने डेस्‍कटॉप में अपनी पसंद की कोई एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल की है जो टैबलेट में भी वहीं ऐप इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

7. Office Apps Get Touch Support

7. Office Apps Get Touch Support

नए वर्जन में ऑफिस एप्‍लीकेशन का सपोर्ट दिया गया है जैसे वर्ड, एक्‍सेल, पॉवर प्‍वाइंट, आउटलुक जिसे आप टैबलेट फोन और पीसी दोनों में प्रयोग कर सकते हैं। आउटलुक में अब मैसेज डिलीट करने करने के लिए आपको बस उस इंट्री में स्‍वाइप करना होगा इसी तरह से फोन में आउटलुक के मैसेज डिलीट किए जा सकते हैं।

8. Continuum

8. Continuum

हाइब्रिड लैपटॉप और टैबलेट के बढते क्रेज को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने दो तरह के मोड दिए गए। सिस्‍टम में आप जैसे ही कीबोर्ड अटैच करेंगे डिवाइस का मोड बदल जाएगा। कीबोर्ड, माउस को डिवाइस से अलग करने पर आपकी स्‍क्रीन में एक ऑप्‍शन आएगा कि क्‍या आप टैबलेट मोड इनेबल करना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Windows 10 won’t be launching for quite a while but we already know a lot about Microsoft’s upcoming OS.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X