शानदार डिजाइन और बेस्ट फीचर के साथ Xiaomi का ये Smartphone 15 मिनट में होगा फुल चार्ज!

|

Xiaomi के नए Xiaomi 12T स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है. इस सीरीज के स्मार्टफोन के कई लीक सामने आ चुके हैं. Xiaomi 12T और 12T Pro स्मार्टफोन अगले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे. इसके साथ ही Redmi Pad और Redmi Buds 4 Pro को भी पेश किया जाएगा. लेकिन अभी लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया गया है.

बेस्ट फीचर के साथ Xiaomi का ये Smartphone जल्द होगा लॉन्च

लिस्टिंग से पता चलता है कि Xiaomi 22071212AG (Xiaomi 12T) एक ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा. यह माली जी610 जीपीयू के साथ डाइमेंशन 8100 चिपसेट के साथ आएगा. लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 8GB रैम है और यह Android 12 पर चलता है. बेंचमार्क की बात करें तो, डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 753 और गीकबेंच 5 मल्टी-कोर टेस्ट में 2990 स्कोर किया.

वहीं, इस सीरीज के लो-एंड मॉडल यानी Xiaomi 12T स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह HDR10+ को सपोर्ट करेगा. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट और 108MP कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है और यह 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

बेस्ट फीचर के साथ Xiaomi का ये Smartphone जल्द होगा लॉन्च

Xiaomi 12T सीरीज के साथ Redmi Pad को भी लॉन्च कर सकती है. Redmi Pad की बात करें तो इसकी कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है. इसमें 8MP कैमरा, 11 इंच की स्क्रीन और MediaTek MT8781 चिपसेट दिया जा सकता है. इस टैब में 7,800mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है.

उम्‍मीद है Xiaomi 12T अगले हफ्ते आधिकारिक रूप से लांच हो जाएगा वहीं प्रो मोटो ऐज 30 अल्‍ट्रा 200 मेगापिक्‍सल की जंग में शामिल होगा। अगले हफ्ते पैड एयर लांच होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन हम इस पर अपनी नज़र बनाएं रखेंगे और जैसे ही कोई नया अपडेट मिलेगा हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The Xiaomi 22071212AG (Xiaomi 12T) is powered by an octa-core chipset with four cores clocked at 2.85GHz and the remaining four clocked at 2.0GHz. This is Dimension 8100 chipset with Mali G610 GPU.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X