फेसबुक पोस्ट पर महिला को छह महीने की सजा..!

By Agrahi
|

म्यांमार में फेसबुक पर देश की सेना का मजाक उड़ाने के आरोप में एक महिला को छह महीने कारावास की सजा सुनाई गई है।

 

वेबसाइट 'आरटी डॉट कॉम' की रपट के मुताबिक, सोमवार को फेसबुक पोस्ट के लिए चॉ सांदी तुन नामक महिला को इस साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। महिला ने सेना प्रमुख की वर्दी के रंग की तुलना आंग सान सू की की लुंगी (सारौंग) के साथ की। आंग सान सू की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की नेता हैं।

 
फेसबुक पोस्ट पर महिला को छह महीने की सजा..!

विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!विदेश यात्रा के दौरान ऐसे रहे अपने लोगों से कनेक्टेड..!

चॉ सांदी तुन ने पोस्ट किया, "अगर आप अपनी मां से इतना प्यार करते हैं तो मां की लुंगी अपने सिर पर क्यों नहीं पहन लेते।" राजनीतिक कार्यकर्ता को दूरसंचार कानून की धारा 66 (डी) के तहत सजा सुनाई गई थी, इसमें मानहानि और 'परेशान' लोगों पर रोक लगाई गई।

अब ट्विटर पर भर पाएंगे अपना बिल..!अब ट्विटर पर भर पाएंगे अपना बिल..!

चॉ के वकील के मुताबिक, उन्होंने पोस्ट लेखन की बात से इंकार किया है, उनका कहना है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है। चॉ ने फेसबुक पर इससे पहले आंग सान सू की की एक तस्वीर साझा की और देश के सूचना मंत्री ये हटू की पत्नी ने भी ऐसी ही एक तस्वीर साझा की थी।

धूम मचाने को तैयार है एयरटेल का शानदार क्रिसमस तोफहा..!धूम मचाने को तैयार है एयरटेल का शानदार क्रिसमस तोफहा..!

चॉ ने अपने बचाव में कहा, "अगर मुझे दोषी पाया गया है तो ये हटू की पत्नी भी दोषी हैं।" म्यांमार में 1962 में सैन्य तख्तापलट के बाद से सैन्य शासकों का शासन रहा। वर्ष 2011 में सेना ने नागरिक सरकार के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए धीरे-धीरे राजनीतिक सुधारों की घोषणा की।

 
Best Mobiles in India

English summary
A woman is jailed for 6 months for posting something on facebook. What she posted was she compared Indian army uniform to some one's dress.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X