सावधान: भारत में सबसे ज्यादा होती है ऑनलाइन धोखाधड़ी

By Rahul
|

भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी इन तीन मामलों में होती है पहली, घर बैठे काम (वर्क फ्रॉम होम), दूसरी लॉटरी और तीसरी नकली बैंक ईमेल से ठगी। एक सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आई है। इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि हालांकि लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन रोजाना ही ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगे धोखाधड़ी

नार्वे स्थित टेलीनार कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी 'इंटरनेट ठगी' नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इंटरनेट का तेजी से विस्तार हो रहा है। उसी तेजी से ठग भी नए-नए शातिराना तरीकों से उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां चुरा रहे हैं।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगे धोखाधड़ी
Photo Credit: Giphy

टेलीनार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद मल्होत्रा ने कहा कि भारत में इंटरनेट के माध्यम से धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत है और हम अपने ग्राहकों की इंटरनेट सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी इन तीन मामलों में होती है: पहली, घर बैठे काम (वर्क फ्रॉम होम), दूसरी लॉटरी और तीसरी नकली बैंक ईमेल से ठगी।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगे धोखाधड़ी

'वर्क फ्रॉम होम' धोखाधड़ी के तहत उपभोक्ता को कभी भुगतान नहीं मिलता है। यहां तक विभिन्न बहानों से उन्हीं से रकम ऐंठ ली जाती है। इसमें या तो कोई काम शुरू करने के नाम पर ऑनलाइन धन वसूल लिया जाता है या फिर कंप्यूटर पर घर बैठे काम कराया जाता है और बदले में कुछ भी भुगतान नहीं किया जाता है।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगे धोखाधड़ी

सर्वेक्षण में शामिल एक चौथाई लोगों ने कहा कि वे 'लॉटरी ठगी' के शिकार हुए हैं। इसमें उपभोक्ताओं को बड़ी रकम इनाम में मिलने की बात कही जाती है और कस्टम फीस या अन्य किसी बहाने से ठग अपने खातों में रकम डालने को कहते हैं। इस तरह इनाम तो मिलता नहीं और अपने पास के पैसे भी लोग डुबा बैठते हैं।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगे धोखाधड़ी
Photo Credit: tvland

भारत में ऑनलाइन ठगी के कारण प्रति व्यक्ति वित्तीय हानि का आंकड़ा 8,19,000 रुपए का है जबकि एशिया के देशों का औसत आंकड़ा 6,81,070 रुपए है।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगे धोखाधड़ी

इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 50 फीसदी लोगों का मानना था कि लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। वहीं, 60 फीसदी लोगों का कहना था कि यह जिम्मेदारी वेबसाइट की है। हालांकि कुल मिलाकर 80 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि ऑनलाइन खतरों से बचने की जिम्मेदारी खुद अपनी है। उन्होंने कहा कि धोखेबाजों और ठगों को जेल भेजा जाना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Thirty-nine per cent net users are victims of ‘work from home’ fraud and 25 per cent have fallen prey to lottery scams even as 85 per cent of the country’s Internet user base are familiar with the term ‘Internet Scam’, says a study by Telenor.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X