दुनियां के 5 सबसे स्‍लिम स्‍मार्टफोन

|

हुवेई ने दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन एसेंड पी 6 लांच करके स्‍मार्टफोन की दुनियां में अपना एक अगल नाम दर्ज किया है। लेकिन इसके अलावा कई दूसरे स्‍मार्टफोन हैं जो अपने साइज की वजह से कई जाने जाते हैं।

मैं आपको आज 5 ऐसे स्‍मार्टफोन के बारे में बताऊंगा जो हुवेई के साइज से थोड़े बड़े हैं। इनमें एप्‍पल आईफोन 5, मोटोरोला रेजर एम, सोनी एरिक्‍सन एक्‍सपीरिया आर्क, सैमसंग नोट 2 शामिल हैं।

भारत में हुवेई अपने नए एसेंड पी 6 को कितने दामों में उतारेगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अगर हुवेई को भारत में सैमसंग और एप्‍पल जैसे ब्रांडों से टक्‍कर लेनी है तो उसे अपनी कीमत में खास ध्‍यान देना होगा।

Huawei Ascend P6 (6.18 mm)

Huawei Ascend P6 (6.18 mm)

4.7 इंच की स्‍क्रीन
720 पिक्‍सल एचडी सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
2जीबी रैम
8 जीबी रोम
माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
4जी एलटीई कैपेबिल्‍टी
3जी कनेक्‍टीविटी

Apple iPhone 5 (7.6mm)

Apple iPhone 5 (7.6mm)

1.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर
आईओएस 6.1.4
1 जीबी रैम
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
4 इंच की स्‍क्रीन
640x1136 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
1.2 मेगापिक्‍सल सपोर्ट
सिंगल सिम सपोर्ट
1440 बैटरी

Motorola Razr M (8.3 mm)
 

Motorola Razr M (8.3 mm)

क्‍वॉलकॉम एस 4 ड्युल कोर प्रोसेसर
4.3 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
4.3 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा

Sony Ericsson Xperia arc S (8.7 mm)

Sony Ericsson Xperia arc S (8.7 mm)

एंड्रायड 2.3 ओएस, 3.0 ओएस अपग्रेड ऑप्‍शन
क्‍वॉड बैंड
8.7 एमएम मोटा
117 ग्राम भार
512 एमबी मैमोरी
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4.2 इंच स्‍क्रीन, 480×854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
जीपीएस, ब्‍लूटूथ, वाईफाई
8 मेगापिक्‍सल कैमरा
क्‍वॉलकॉम एमएसएम 8250 स्‍नैपड्रैगन 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर

Samsung Galaxy Note II (9.4 mm)

Samsung Galaxy Note II (9.4 mm)

एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1.9 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
5.55 इंच की सुपर एमोल्‍ड कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1.6 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर
फुल एचडी रिकार्डिंग
एमएम रेडियो
वाईफाई सपोर्ट श्‍
64 एक्‍पेंडेबल मैमोरी

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X