WWDC 2018: ऐपल ने लॉन्च किया iOS 12, ग्रुप फेस टाइम और बहुत कुछ

|

ऐपल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2018 (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) 4 जून से शुरू हो चुका है। ये इवेंट चार 8 जून तक चलेगा, जिसमें कंपनी कई अपने नए प्रॉडक्ट, तकनीक और आने वाले प्रॉजेक्ट के बारे में बात करेगी। WWDC 2018 इवेंट के पहले दिन ऐपल ने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें iOS 12, ग्रुप फेस टाइम, एआर इंहेंसमेंट, सिरी शॉर्टकट और स्क्रीन टाइम के बारे में ऐलान किया। आइए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।

 
WWDC 2018: ऐपल ने लॉन्च किया iOS 12, ग्रुप फेस टाइम और बहुत कुछ

Apple iOS 12

ऐपल ने इवेंट के पहले दिन आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 12 लॉन्च किया है। आईओएस 12 को वह यूजर्स इस्तेमाल कर सकेगे, जो आईओएस 11 यूज करते हैं। आईओएस12 में फोन की परफॉरमेंस बेहतर होगी। कंपनी ने कहा कि आईओएस 12 के जरिए यूजर्स अपने फोन में मल्टी और डेली टास्क आसानी से कर सकेंगे।
ऑगमेंटेड रियलिटी: ऑगमेंटेड रियलिटी प्लेटफॉर्म के लिए डेवलपर्स ने ऑगमेंटेड रियलिटी ऐप पेश किए हैं। ऐपल ने AR अनुभव को बेहतर करने के लिए क्रिएटिव क्लाउड पेश किया। इसमें AR एडिटिंग संभव हो पाएगी। USDC की मदद से किसी भी आर्टिकल की पिक्चर का असली में अनुभव ले सकेंगे। AR iOS Messages, Safari, Mail, Files, और News जैसे कई ऐप पेश किए गए हैं, जिनके जरिए पावरफुल ग्राफिक्स और एनिमेशन यूज किए जा सकते हैं।

 

Memoji

ऐपल ने अपने यूजर्स के लिए इमोज का पर्सनलाइज्ड और कस्टमाइज्ड वर्जन एनिमोजी पेश किया है। इसमें यूजर्स खुद की इमोजी तैयार कर सकेंगे। मीमोजी को टंग और विंक डिटेक्शन के साथ पेश कर सकेंगे।

Group FaceTime

इस फीचर का इस्तेमाल ऐपल के फैन्स काफी समय से कर रहे थे। ग्रुप फेस टाइम फीचर में यूजर्स एक समय में कई लोगों के साथ चैट कर सकेंगे। अन्य यूजर्स को कभी भी चैट में शामिल किया जा सकेगा साथ ही चैटिंग में वीडियो औऱ ऑडियो को भी यूज किया जा सकेगा। iPhone, iPad or Mac के अलावा ऐपल वॉच यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Siri Shortcuts

ऐपल ने सिरी शॉर्टकट पेश किया है, जिसमें यूजर्स सिरी के साथ में आसानी से काम कर सकेंगे। यूजर्स एक टैप में आसानी से अपनी आवाज के जरिए वॉयस कमांड भेज सकेंगे।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

Screen Time

स्क्रीन टाइम फीचर में यूजर्स के पास जानकारी होगी कि वह वेबसाइट और ऐप पर कितना समय बिताते हैं। इसके अलावा दिन में आपके पास कितने नोटिफिकेशन आते हैं और कितनी बार आप फोन पिक करते हैं औऱ फोन का कितना इस्तेमाल करते हैं, ये सभी डेटा के बारे में आप जान सकते हैं। इसके अलावा इस फीचर में डिवाइस पर चाइल्ड एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple on WWDC 2018 first day announced iOS 12 Group FaceTime, Siri Shortcuts and more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X