Xiaomi अपने कस्मटर्स को दे रही है 1 लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन

|

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है। शाओमी ने भारत में अपने कस्टमर्स के लिए मी क्रेडिट सर्विस लॉन्च की है। इस क्रेडिट सर्विस में शाओमी अपने यूजर्स को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करेगी। कंपनी के Mi Credit प्लेटफॉर्म पर लॉगिन कर इंस्टेंट लॉन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। Xiaomi ने अपनी मी क्रेडिट सर्विस के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म KreditBee के साथ साझेदारी की है।

Xiaomi अपने कस्मटर्स को दे रही है 1 लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन

कंपनी ने इस सर्विस को सिर्फ अपने मीयूआई के लिए पेश किया है। कंपनी अपनी लोन सर्विस में 1,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करेगी। कंपनी ने ये सर्विस खास तौर पर स्टूडेंट्स यूजर्स के लिए पेश की है, जिसमें लोन के लिए अप्लाई करने के 10 मिनट के अंदर ही यूजर्स को लोन के लिए प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

शाओमी केवाईसी के जरिए लोन के लिए अप्लाई करने पर वैरिफिकेशन करेगी। ये जानकारी और वैरिफिकेशन KreditBee पर जमा किए जाएंगे। शाओमी की इस सर्विस के बारे में शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने कहा कि मी क्रेडिट के ज़रिए हम भारत में एक और इंटरनेट संबंधित की सेवा की शुरुआत कर रहे हैं। कंपनी को यकीन है कि यूज़र इस सेवा का फायदा उठाएंगे।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने ये सर्विस फिलहाल सिर्फ मीयूआई यूज़र के लिए पेश की है। कंपनी इस लोन सर्विस के जरिए भारतीय कस्मटमर्स के बीच अपना अधिकार बढ़ाना चाहती है। Mi Credit शाओमी की तीसरी वैल्यू-एडेड इंटरनेट सर्विस है। कंपनी इसी महीने Mi Music और Mi Video जैसी सर्विस भी लॉन्च कर चुकी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi announces Mi Credit service in India to offer instant loan upto 1 lakh only for MIUI users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X