सैमसंग और एपल को पीछे छोड़ हिट हुआ श्याओमी

श्याओमी भारत में सबसे हिट स्मार्टफोन ब्रांड है, जानिए क्यों।

By Agrahi
|

साल 2017 में भारतीय यूज़र्स का सबसे पसंदीदा ब्रांड श्याओमी है और वे अपने फोन को अपग्रेड करने के लिए इसे सैमसंग और एप्पल से भी ज्यादा तरजीह देते हैं। बाजार अनुसंधान कंपनी स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में एंड्रायड फोन के संभावित खरीदारों में 26 फीसदी का पसंदीदा ब्रांड श्याओमी है।

सैमसंग और एपल को पीछे छोड़ हिट हुआ श्याओमी

इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि चाइना की यह स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी हर तरह के यूज़र्स के लिए बेहतर ऑप्शन पेश करते हैं। खास भारतीय यूज़र्स के मुताबिक बजट रेंज में बेहतर विकल्प में स्मार्टफोन मौजूद हैं। जो कि कम कीमत ही नहीं बाकि शानदार फीचर्स और लुक्स के साथ आते हैं।

4जीबी रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो भारत में लॉन्च4जीबी रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो भारत में लॉन्च

स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स के वरिष्ठ विश्लेषक राजीव नायर ने कहा, "भारतीय बाजार में बिकनेवाले डिवाइसों की श्रृंखला में श्याओमी ने 125 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर दर्ज की है और साल 2017 में यह एंड्रायड फोन खरीदनेवालों का पसंदीदा ब्रांड बन गया है।"

सैमसंग और एपल को पीछे छोड़ हिट हुआ श्याओमी

श्याओमी साल 2016 की चौथी तिमाही में भारत में ऑनलाइन बिकनेवाले स्मार्टफोन्स में नंबर 1 है और इसकी 29.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। वहीं, स्मार्टफोन्स के कुल बाजार में इसकी हिस्सेदारी 10.7 फीसदी है और यह दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है।

श्याओमी इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनु जैन का कहना है, "हमारे फोन इस बात को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं कि प्रौद्योगिकी के नवाचार सबके लिए उपलब्ध हो सके। हम इसके लिए अपनी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi beats samsung and Apple in terms of popularity in India. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X