मेड इन इंडिया है श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन ' रेडमी नोट 3'

By Rahul
|

श्‍याओमी ने अपना नोट 3 स्‍मार्टफोन 9999 रुपए में लांच कर दिया है, कम कीमत के अलावा इस फोन की एक और खास बात है ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया स्‍मार्टफोन है, चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियोमी ने कहा कि भारत में बिकने वाले उसके 75 प्रतिशत हैंडसेट मेड इन इंडिया हैं।

पढ़ें: 10 साल के बच्चे ने 3 घंटे का टेस्‍ट 18 मिनट में किया पूरा, बनाया रिकार्ड

मेड इन इंडिया है श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन ' रेडमी नोट 3'

कंपनी ने करीब सात महीने पहले विशाखापट्टनम में अपनी असेंबली इकाई शुरू की थी। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेड इन इंडिया मुहिम को सफल बनाने में जी जान से जुटे हैं। ऐसे में एक बड़ी फोन निर्माता कंपनी का ऐसा बयान इस मुहिम को बल दे सकता है।

पढ़ें: क्या आपका फोन बार-बार बजता है, या आपको होता है भ्रम!

मेड इन इंडिया है श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन ' रेडमी नोट 3'

पिछले साल अगस्त में शियोमी ने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ भागीदारी में अपने फोनों के लिए स्थानीय असेंबली शुरू की थी। कंपनी का लक्ष्य दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार का फायदा उठाना है।

मेड इन इंडिया है श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन ' रेडमी नोट 3'

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा ने कहा, कुछ ही महीनों में यह इकाई रफ्तार पकड़ चुकी है। अब हमारे 75 प्रतिशत हैंडसेट भारत में बने होते हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है जो हम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फोन उत्पादन और बिक्री के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया।

मेड इन इंडिया है श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन ' रेडमी नोट 3'

Best Mobiles in India

English summary
As a part of Prime Minister Narendra Modi’s ‘Make in India’ initiative, Xiaomi partnered Foxconn last year to manufacture smartphones in India. The Chinese company’s first ‘Made in India’ smartphone was the Redmi 2 Prime, followed by the Redmi Note Prime.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X