गेमर्स के लिए जल्द लॉन्च होगा Xiaomi Black Shark, जानिए इसकी खास गेमिंग फीचर्स

|

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। कंपनी हर बार अपने शानदार स्मार्टफोन के साथ बाजार में उतरती है। इस बार कंपनी गेम लवर्स को एक तोहफा देने वाली है। बताया जा रहा है कि शाओमी अपने चीन स्थित गेमिंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Black Shark को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। इसका ऑफिस बैंगलुरु में होगा वहीं कपनी के हैड ब्लैक शार्क ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट डेविट ली होंगे। बता दें, वनप्लस के पूर्व कम्युनिकेशन्स प्रमुख चिराग नाग्रेंद्र भी टीम का हिस्सा होंगे।

गेमर्स के लिए जल्द लॉन्च होगा Xiaomi Black Shark, जानिए इसकी खास गेमिंग फीचर्स

कंपनी ने कर ली है तैयारी

शाओमी ने बिजनेस शुरू करने की जानकारी देते हुए एक प्रेस का आयोजन किया है। कंपनी ने बताया कि लॉन्च की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। मार्केट में कंपनी द्वारा स्मार्टफोन के अलावा गेमपैड 2.0 कंट्रोलर जैसे प्रोडक्ट लाए जाने की उम्मीद है। बता दें, Xiaomi Black Shark को एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में अप्रैल 2018 में पेश किया गया था। वहीं, बाद में यूनाइटेड किंगडम और यूरोप में भी पेश किया गया।

यह भी पढ़ें:- दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पिछले साल चीन में हुआ था लॉन्चयह भी पढ़ें:- दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पिछले साल चीन में हुआ था लॉन्च

डिवाइस की बात करें तो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 5.99 इंच स्क्रीन, लिक्विड कूलिंग सिस्टम और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। बाद में कंपनी ने Xiaomi Black Shark Helo को बाजार में उतारा था। Xiaomi Black Shark Helo स्मार्टफोन 6.01 इंच डिस्प्ले, 10 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। बता दें, कुछ समय पहले ही शाओमी के प्रोडक्ट डायरेक्ट वैंग टैंग थॉमस ने वीबो पर Black Shark 2 स्मार्टफोन के बारें में जानकारी दी थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Black Shark was presented exclusively in China in April 2018. At the same time, later also in the United Kingdom and Europe. Now this phone is being prepared to be introduced in India too. This is a great gaming smartphone. Game lovers of India were waiting for this phone for a long time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X