श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा स्मार्टफोन पेटेंट के लिए किया आवेदन

By Gizbot Bureau
|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट का आवेदन किया है। इसके चलते डिवाइस प्राइमरी और सेल्फी शूटर के रूप में कार्य कर सकेगा। कंपनी द्वारा एक ट्विस्टिंग कैमरा मॉड्यूल के लिए पेटेंट चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ दायर किया गया है।

श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा स्मार्टफोन पेटेंट के लिए किया आवेदन
Photo Credit:

पेटेंट की इमेज के अनुसार, स्मार्टफोन में दो भाग शामिल होंगे। इसमें निचला आधा बड़ा हिस्सा होगा, जबकि छोटा आधा कैमरा मॉड्यूल रहेगा। गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरे के मॉड्यूल बाद वाले हिस्से को घुमाया (ट्विस्टेंड किया) जा सकता है, जिसके बाद सेल्फी शूटर के रूप में कार्य करने के लिए रियर कैमरा मॉड्यूल सामने आता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया।

पेटेंट के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग स्क्रीन है और यह बात पर निर्भर करता है कि यूजर इसे कैसे रखता है। पांच कैमरे या तो रियर कैमरे या फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं।

श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा स्मार्टफोन पेटेंट के लिए किया आवेदन

स्‍मार्टफोन में जहां पहले सिंगल कैमरे का यूज़ होता था वहीं तकनीक बढ़ने के साथ ड्युल कैमरा बाजार में आए और देखते-देखते ट्रिपल कैमरे के अलावा क्‍वॉड कैमरे वाले फोन आ चुके हैं। इसके अलावा मेगापिक्‍सल की होड़ तो बाजार में हमेशा से ही रही है। अब देखना ये है श्‍याओमी का नया पेटेंट वाला कैमरा कब और किस स्‍मार्टफोन में हमें देखने को मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone manufacturer Xiaomi has filed a patent for a smartphone with a twisting camera system that acts both as the primary and selfie shooter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X