Redmi 8A को कैसे बनाएं पहले से भी बेहतर, शाओमी ने यूज़र्स से मांगी सलाह

|

शाओमी कंपनी के इंडिया प्रमुख्य मनु कुमार जैन ने शाओमी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो शाओमी के लेटेस्ट लॉन्च हो चुके फोन Redmi 8A के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोन के बारे में बोलते हुए मनु कुमार ने शाओमी फैन्स से कहा है कि वो इस फोन को पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपनी सलाह दें।

Redmi 8A को कैसे बनाएं पहले से भी बेहतर, शाओमी ने यूज़र्स से मांगी सलाह

शाओमी इंडिया के हेड मनु ने अपनी इस वीडियो में शाओमी फैन्स को कहा कि, मेरे हाथ में इस वक्त देश का दमदार स्मार्टफोन रेडमी 8ए है। इस फोन को 4 महीने पहले लॉन्च किया गया है और अभी तक इस फोन के लाखों यूनिट्स हर महीने बिक रहे हैं।

Redmi 8A की बात

इसके बाद शाओमी इंडिया हेड ने यूज़र्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि, " रेडमी 8ए वाकई में देश का दमदार स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है जो कि दो दिन तक बैटरी बैकअप देती है। ये इस रेंज में शायद अकेला ऐसा स्मार्टफोन है जो टाइप सी पोर्ट के साथ आता है इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Realme C3 के लॉन्च के ठीक बाद शाओमी ने किया अपने अगले नए स्मार्टफोन का ऐलानयह भी पढ़ें:- Realme C3 के लॉन्च के ठीक बाद शाओमी ने किया अपने अगले नए स्मार्टफोन का ऐलान

इस प्राइस सेगमेंट में ये एक अकेला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है, जिसकी वजह से फोन की डिस्प्ले गिरने के बाद भी नहीं टूटेगी। इसके साथ-साथ इस फोन के बैक में एक बेहतरीन ऑरो वेव ग्रिप डिजाइन दिया गया है। इसके साथ-साथ इसमें एक बहुत ही पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर भी दिया गया है।

Redmi 8A के लिए मांगी गई सलाह

इसके बाद शाओमी इंडिया के हेड ने कहा कि अब आपका पसंदीदा स्मार्टफोन Redmi 8A गूगल लेंस के साथ भी आता है। उसके बाद उन्होंने यूज़र्स से पूछा कि, वो बताएं कि क्या कंपनी इस फोन को पहले से भी ज्यादा बेहतर बना सकती है...? मनु ने कहा कि, "हां हम इस फोन को पहले से भी बेहतर बना सकते हैं। इसके बाद उन्होंने अपील की कि यूज़र्स उन्हें कमेंट करके सलाह दें कि वो Redmi 8A को बेहतर बनाने के लिए और क्या-क्या कर सकते हैं।

इसके बाद उन्होंने रेडमी यूज़र्स को कहा कि वो शाओमी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चेक करते रहें क्योंकि बहुत जल्द उनके लिए कुछ खास आने वाला है। उनमें से एक 11 फरवरी को दो सरप्राइज मिलेगा, जिसमें एक शाओमी का अगला नया स्मार्टफोन होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
India chief of the Xiaomi company Manu Kumar Jain has posted a video on Xiaomi's official social media platform. In this video, he is seen speaking about Xiaomi's latest launched phone Redmi 8A. Speaking about this phone, Manu Kumar has asked Xiaomi fans to give their advice to make this phone even better than before.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X