Redmi Note 8 सीरीज की इस बात को जानकर आप भी खरीदना चाहेंगे ये स्मार्टफोन

|

शाओमी कंपनी भारत समेत पूरी दुनिया में लगातार अपना परचम लहरा रही है। शाओमी सीरीज के स्मार्टफोन लोगों को खूब भा रहे हैं। शाओमी का सब ब्रांड रेडमी का नोट 8 सीरीज लोगों को खूब पसंद आया है। Redmi Note 8 सीरीज इस कंपनी के लिए काफी खास स्मार्टफोन सीरीज रही है।

Redmi Note 8 सीरीज की इस बात को जानकर आप भी खरीदना चाहेंगे ये स्मार्टफोन

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि अगस्त 2019 में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 8 सीरीज के 3 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स अभी तक बेचे जा चुके हैं।

Redmi Note 8 सीरीज

आपको बता दें कि भारत में रेडमी की ये स्मार्टफोन सीरीज अक्टूबर 2019 में लॉन्च की गई थी और उसके महज एक महीने के अंदर ही इस सीरीज के 10 लाख यूनिट बिक गए थे। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं। पहला Redmi Note 8 और दूसरा Redmi Note 8 Pro.

मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर बुधवार को इस नई उपलब्धि का खुलासा किया। मनु कुमार ने दिसंबर 2019 में बताया था कि रेडमी नोट 8 सीरीज के 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं और रेडमी नोट 7 सीरीज के मुकाबले रेडमी नोट 8 सीरीज के एक करोड़ यूनिट्स बिकने में एक महीने कम का वक्त लगा।

इस सीरीज के फोन की कीमत

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी रेडमी नोट 8 सीरीज काफी लोकप्रिय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में ज्यादातर लोग मिडरेंज या बजट स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं। रेडमी ने अपने इस सीरीज की कीमत को उन्हीं जैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए तय किया था। रेडमी नोट 8 सीरीज के दोनों फोन बजट और मिडरेंड की लिस्ट में आते हैं। रेडमी ने कम कीमत में लोगों को काफी सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिसकी वजह से ये फोन काफी खास बन गया है।

यह भी पढ़ें:- Amazon Prime पर अब सिर्फ वीडियो नहीं गेम भी खेल पाएंगे प्राइम मेंबर्सयह भी पढ़ें:- Amazon Prime पर अब सिर्फ वीडियो नहीं गेम भी खेल पाएंगे प्राइम मेंबर्स

आपको बता दें कि रेडमी नोट 8 के फोन में 6 जीबी तक रैम का ऑप्शन है। इसमें 4 बैक कैमरों के साथ एक शानदार फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है, जो इस फोन के फंक्शन को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट इस वक्त 10,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा इस सीरीज का दूसरा फोन रेडमी नोट 8 प्रो है। इस फोन में भी 4 बैक कैमरों का सेटअप है। इसमें भी एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर दिया गया है जो कि 8 जीबी तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत इस वक्त 16,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi company is continuously waving its glory in the whole world including India. Xiaomi series smartphones are very pleasing to the people. Xiaomi's all-brand Redmi's Note 8 series is well liked by the people. The Redmi Note 8 series has been a very special smartphone series for this company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X