यहां स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

By Neha
|
Xiaomi Mi A1 First Impressions (Hindi)

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की स्मार्टफोन एक्सेसरीज शुक्रवार से सस्ती हो गई है। जीएसटी के लागू होने के बाद से मी की कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन एक्सेसरीज जिसमें पावर बैंक, मी चार्जर, 2 इन 1 यूएसबी फैन, फोन केस जैसे डिवाइस शामिल है, कम कीमत पर उपलब्ध हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही शाओमी ने देश में अपनी तीसरी मैनुफेक्चरिंग फैसिलिटी लाने का ऐलान किया था, जो पावर बैंक का प्रॉडक्शन करेगी। अगर आप इस जीएसटी के बाद कम कीमत के प्रॉडक्ट को खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कम कीमत में मिलने वाले इन प्रॉडक्ट के बारे में बता रहे हैं।

 

Mi Power Bank 2-

Mi Power Bank 2-

मी पावर बैंक 2 10000mAh बैटरी के साथ आता है। इसका मार्केट प्राइस 1,199 रुपए है, लेकिन प्राइस कट के बाद इसे 1,099 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Mi Power Bank Pro-

Mi Power Bank Pro-

मी का ये पावर बैंक 10000mAh को जीएसटी इंप्लीमेंटेशन के बाद 1,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 1,599 रुपए है।

Mi Power Bank 2(20000mAh)-
 

Mi Power Bank 2(20000mAh)-

20000mAh बैटरी से लैस मी पावर बैंक 2 को अभी आप 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं। मार्केट में इसे 2,199 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Mi Business Backpack-

Mi Business Backpack-

मी के बिजनेस बैगपैक की कीमत करीब 200 रुपए कम हुई है। इसे 1,499 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे सिर्फ 1,299 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Mi Charger-

Mi Charger-

5V/ 2A आउटपुट के साथ आने वाला मी चार्जर प्राइस कट के बाद 349 रुपए में खऱीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 799 रुपए है।

Mi USB Cable

Mi USB Cable

मी की यूएसबी केबल को प्राइस कट के बाद 179 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी मार्केट प्राइस 199 रुपए है।

Mi 2-in-1 USB cable

Mi 2-in-1 USB cable

यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ यूएसबी टाइप ए पोर्ट के साथ आने वाली यूएसबी केबल की मार्केट प्राइस 249 रुपए है, जिसे नई कीमत में 299 रुपए में खरीद सकते हैं।

Mi USB fan

Mi USB fan

अक्टूबर 2015 में लॉन्च हुए मी यूएसबी फैन को सिर्फ 229 रुपए में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 249 रुपए थी।

Redmi 4 Hard Case

Redmi 4 Hard Case

रेडमी 4 के हार्ड केस को आप 349 रुपए में खरीद सकते हैं। इसका मार्केट प्राइस 449 रुपए है।

Redmi Y1 Perforated Case-

Redmi Y1 Perforated Case-

रेडमी Y1 का केस प्राइस कट के बाद 349 रुपए में उपलब्ध है। प्राइस कट के पहले इसकी कीमत 399 रुपए थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi India Cuts Prices of Mi Accessories because of GST Implementation. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X