दिल्ली में आ रहा है चाइना की कंपनी श्याओमी का पहला स्टोर

By Agrahi
|

एक ओर जहां भारत और चाइना में कोल्ड वॉर चल रहा है, वहीं चाइना की कंपनियां भारत में अपने विस्तार को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। श्याओमी की बात करें तो भारत में कंपनी का अच्छा खासा कारोबार है। साल 2017 के दूसरे क्वार्टर में श्याओमी ने बजट केटेगरी में सैमसंग को भी पीछे कर दिया है। कंपनी की फैन फॉलोइंग को भारत में कोई नहीं नकार सकता है।

Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट जल्द होगा लॉन्चNokia 3310 का 3जी वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च

दिल्ली में आ रहा है चाइना की कंपनी श्याओमी का पहला स्टोर

इसी पॉपुलैरिटी के चलते अब श्याओमी अपने नए स्टोर को लेकर प्लान कर रही है। सुनने में आया है कि श्याओमी दिल्ली-एनसीआर में अपना पहला मोबाइल स्टोर खोलने जा रही है। यह नया स्टोर गुडगाँव (गुरुग्राम) में स्थित एम्बिएंस मॉल में होगा। यह रिटेल स्टोर कंपनी का दिल्ली-एनसीआर में पहला स्टोर है, जो कि 19 अगस्त को ओपन होगा। भारत में यह कंपनी का चौथा स्टोर होगा।

दिल्ली में आ रहा है चाइना की कंपनी श्याओमी का पहला स्टोर

भारत में पहली बार होगी लेनोवो K8 Note की सेलभारत में पहली बार होगी लेनोवो K8 Note की सेल

श्याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इस बात की घोषण अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि " I love our simple, elegant and minimalist design! Visit us this weekend at Ambience mall Gurgaon & share your feedback."

श्याओमी ने इससे पहले अपने तीन स्टोर बैंगलोर में खोले हैं और इसके बाद यह नॉर्थ इंडिया में कंपनी का पहला स्टोर होगा। इस स्टोर के ओपन होने के बाद अब यूज़र्स अपने फेवरेट श्याओमी स्मार्टफोन 999 रुपए में प्री-बुक कर उन्हें इस स्टोर से खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi is going to open its first store in NCR Delhi. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X