बिक्री कम होने के बावजूद भी भारतीय बाजार में सबसे आगे Xiaomi

|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी कंपनी एक बार फिर टॉप पर आ गई है। हालांकि इस बार कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी थोड़ी बहुत खो दी है, लेकिन इस सबके बाद भी कंपनी साल 2019 की पहली तिमाही में 29 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर आ गई है।

बिक्री कम होने के बावजूद भी भारतीय बाजार में सबसे आगे Xiaomi

इस बात की जानकारी काउंटरपॉइंट रिसर्च द्वारा शुक्रवार को दी गई। गिरावट की बात करें तो इस साल शाओमी इंडिया की ब्रिकी में साल-दर-साल आधार पर दो फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। बता दें, पिछले साल कंपनी की 31 फीसदी बाजार हिस्सेदारी दर्ज की गई थी।

शाओमी सबसे आगे

बाकी स्मार्टफोन कंपनी की बात करें तो शाओमी के बाद Samsung कंपनी 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, Vivo 13 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। काउंटरपॉइंट की 'मार्केट मॉनिटर' सेवा से पता चलता है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स की बाजार हिस्सेदारी साल 2019 की पहली तिमाही में 66 फीसदी हो गई है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Y3 vs Realme U1 : 11,999 रुपए में कौनसा स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट हैयह भी पढ़ें:- Redmi Y3 vs Realme U1 : 11,999 रुपए में कौनसा स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट है

वहीं, काउंटरपॉइंट के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने कहा कि डेटा का उपभोग बढ़ रहा है और अन्य क्षेत्रों की तुलना में यहां के यूजर्स अपने-अपने फोन को तेजी से अपग्रेड कर रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि लोग खरीदारी पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं और कुल मिलाकर बाजार की औसत बिक्री कीमत (एएसपी) बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें:- Jio Phone बना फीचर फोन मार्केट का बादशाहयह भी पढ़ें:- Jio Phone बना फीचर फोन मार्केट का बादशाह

इससे साफ पता चलता है कि इस बार साल-दर-साल आधार पर देश में स्मार्टफोन बिक्री में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, काउंटरपॉइंट की आकांक्षा जैन ने कहा कि "नए उत्पादों की लांचिंग के साथ Xiaomi बाजार का अगुवा बना हुआ है। हालांकि उसे बाजार में एक साल पहले की तुलना में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। samsung ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियों को नए सिरे से तरोताजा किया है और नई ऑनलाइन-ओनली Galaxy M सीरीज लांच किया है।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone manufacturer Shyomi Company has once again topped the list. Although this time the company has lost a bit of its share in the Indian smartphone market, but after all this, the company has reached the top with a market share of 29% in the first quarter of 2019.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X